---विज्ञापन---

Adipurush: रिलीज के साथ कानूनी पचड़े में फंसी आदिपुरुष फिल्म, दिल्ली HC में जनहित याचिका दाखिल

Adipurush: रिलीज होने के साथ एक्टर प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष विवादों में फंस गई है। लाइव लॉ के मुताबिक हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ एक जनहित याचिका दाखिल की है।आरोप है कि फिल्म में भगवान राम, माता सीता, हनुमान और रावण जैसे धार्मिक चरित्रों की छवि से छेड़छाड़ […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 16, 2023 18:47
Share :
Adipurush update, Adipurush dialogues, Adipurush controversy, Adipurush news, Adipurush makers to revise dialogues, prabhas film, om raut, kriti sanon
Adipurush

Adipurush: रिलीज होने के साथ एक्टर प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष विवादों में फंस गई है। लाइव लॉ के मुताबिक हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ एक जनहित याचिका दाखिल की है।आरोप है कि फिल्म में भगवान राम, माता सीता, हनुमान और रावण जैसे धार्मिक चरित्रों की छवि से छेड़छाड़ की गई है। आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्म से हटाया जाए।

याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता ने कहा कि वे फिल्म आदिपुरुष को जारी सेंसर सर्टिफिकेट रद्द करने के साथ ही फिल्म को बैन करने की मांग करेंगे। आदिपुरुष फिल्म से हिंदुओं की भावना आहत हुई है।

---विज्ञापन---

हिंदुओं के मौलिक अधिकारों का हुआ उल्लंघन

याचिका में कहा गया है कि हिंदुओं में भगवान राम, सीता और हनुमान की एक अलग छवि है। जिसमें किसी भी परिवर्तन/छेड़छाड़ स्वीकार नहीं है। फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और अभिनेताओं ने चरित्रों से छेड़छाड़ कर हिंदुओं के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया है।

महाकाव्यों में सभी चरित्र हैं परिभाषित

याचिका में कहा गया कि महाकाव्यों में बनाई गई छवि के अनुसार हेयर स्टाइल, दाढ़ी और ड्रेसिंग को अच्छी तरह से परिभाषित किया गया है। फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और अभिनेताओं द्वारा कोई भी बदलाव निश्चित रूप से उपासकों, भक्तों और धार्मिक विश्वासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा।

---विज्ञापन---

आदिपुरुष फिल्म में हिंदू धार्मिक चरित्रों का विकृत सार्वजनिक प्रदर्शन अनुचित है। अनुच्छेद 26 के तहत धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता का भी उल्लंघन किया गया है।

नेपाल में भी आदिपुरुष का विरोध

आदिपुरुष फिल्म नेपाल में शुक्रवार सुबह रिलीज नहीं हुई। काठमांडू के मेयर ने फिल्म के एक संवाद पर आपत्ति जताई कि सीता भारत की बेटी है और कहा कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत है क्योंकि सीता नेपाल की बेटी हैं। मेयर बालेन शाह ने धमकी दी कि अगर संवाद को ठीक नहीं किया गया तो काठमांडू में सभी भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। रिपोर्टों में कहा गया है कि संवाद को बाद में संपादित किया गया था।

यह भी पढ़ें: फिल्म आदिपुरुष विवाद: सालासर बालाजी के पुजारी नितिन ने हनुमान के गलत चित्रण की निंदा की, कहा- संस्कृति को बनाया जा रहा निशाना

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 16, 2023 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें