---विज्ञापन---

देश

Railway Jobs: रेलवे में लेवल-2 से 7 तक निकलीं नौकरियां, 45 हजार रुपए तक सैलरी

Railway recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभाग में बड़ी भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. CEN-08/2025 के तहत 311 पदों पर भर्ती होगी. रेलवे में लेवल-2 से लेवल-7 तक नौकरियां हैं, इनमें जूनियर ट्रांसलेटर के सबसे ज्यादा 202 पद पर भर्ती निकली है. वेतनमान 44,900 रुपये तक है. उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष तक तय की गई है.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 25, 2025 15:28
railway jobs
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Railway recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने केंद्रीय रोजगार सूचना संख्या CEN-08/2025 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है. इस भर्ती के माध्यम से रेलवे के अलग-अलग विभागों में कुल 311 पदों को भरा जाएगा. फिलहाल यह सूचना संकेतात्मक है, जबकि विस्तृत अधिसूचना (डिटेल नोटिफिकेशन) जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी की जाएगी. इस भर्ती में सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, लैब असिस्टेंट ग्रेड-III, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और साइंटिफिक असिस्टेंट (ट्रेनिंग) जैसे पद शामिल हैं.

सबसे ज्यादा 202 पद जूनियर ट्रांसलेटर के

सबसे ज्यादा 202 पद जूनियर ट्रांसलेटर/हिंदी के लिए रखे गए हैं. वहीं लैब असिस्टेंट के 39, चीफ लॉ असिस्टेंट के 22 और स्टाफ वेलफेयर इंस्पेक्टर के 24 पद प्रस्तावित हैं. लेवल-2 से लेवल-7 तक का पे स्केल निर्धारित किया गया है. शुरुआती वेतन ₹19,900 से लेकर ₹44,900 प्रति माह तक होगा. आयु सीमा भी पद के अनुसार अलग-अलग रखी है, जो न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष तक है. मेडिकल स्टैंडर्ड भी पद के हिसाब से तय किया है, जैसे B-1, C-1 और C-2.

---विज्ञापन---

पदों का विवरण

  • सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर

पे लेवल-6 | शुरुआती वेतन 35,400 रुपए | आयु 18–33 वर्ष | 15 पद

  • लैब असिस्टेंट ग्रेड-III (केमिस्ट व मेटलर्जिस्ट)

पे लेवल-2 | वेतन ₹19,900 | आयु 18–30 वर्ष | 39 पद

---विज्ञापन---
  • चीफ लॉ असिस्टेंट

पे लेवल-7 | वेतन 44,900 रुपए | आयु 18–40 वर्ष | 22 पद

  • जूनियर ट्रांसलेटर / हिंदी

पे लेवल-6 | वेतन 35,400 रुपए| आयु 18–33 वर्ष | 202 पद

  • स्टाफ एवं वेलफेयर इंस्पेक्टर

पे लेवल-6 | वेतन 35,400 रुपए | आयु 18–33 वर्ष | 24 पद

  • पब्लिक प्रॉसिक्यूटर

पे लेवल-7 | वेतन ₹44,900 | आयु 18–32 वर्ष | 7 पद

  • साइंटिफिक असिस्टेंट (ट्रेनिंग)

पे लेवल-6 | वेतन 35,400 रुपए| आयु 18–35 वर्ष | 2 पद

कुल पद: 311

आवेदन से पहले आधार सत्यापन को लेकर खास सलाह

रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों को आवेदन से पहले आधार सत्यापन को लेकर खास सलाह दी है. बोर्ड के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन भरते समय उम्मीदवारों को प्राथमिक विवरण आधार से सत्यापित करने चाहिए. आधार में दर्ज नाम और जन्मतिथि 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र से पूरी तरह मेल खाने चाहिए. इसके अलावा आधार में नवीनतम फोटो और बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट और आईरिस) अपडेट होना भी जरूरी है. ऐसा न होने पर भर्ती प्रक्रिया के दौरान जांच में देरी हो सकती है.

आगामी भर्ती के लिए रहें तैयार

आरआरबी ने साफ किया है कि यह सूचना केवल उम्मीदवारों को आगामी भर्ती के लिए तैयार रहने के उद्देश्य से जारी की गई है. भर्ती से जुड़ी सभी शर्तें, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और अन्य नियम विस्तृत नोटिफिकेशन CEN-08/2025 में ही मान्य होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें.

वेबसाइटों की सूची इस प्रकार है

  • RRB अहमदाबाद – www.rrbahmedabad.gov.in
  • RRB गुवाहाटी – www.rrbguwahati.gov.in
  • RRB प्रयागराज – www.rrbald.gov.in
  • RRB अजमेर – www.rrbajmer.gov.in
  • RRB जम्मू–श्रीनगर – www.rrbjammu.nic.in
  • RRB रांची – www.rrbranchi.gov.in
  • RRB भोपाल – www.rrbbhopal.gov.in
  • RRB कोलकाता – www.rrbkolkata.gov.in
  • RRB सिकंदराबाद – www.rrbsecunderabad.gov.in
  • RRB भुवनेश्वर – www.rrbbbs.gov.in
  • RRB मालदा – www.rrbmalda.gov.in
  • RRB सिलीगुड़ी – www.rrbsiliguri.gov.in
  • RRB बिलासपुर – www.rrbbilaspur.gov.in
  • RRB मुंबई – www.rrbmumbai.gov.in
  • RRB बेंगलुरु – www.rrbbnc.gov.in
  • RRB चंडीगढ़ – www.rrbcdg.gov.in
  • RRB मुजफ्फरपुर – www.rrbmuzaffarpur.gov.in
  • RRB गोरखपुर – www.rrbgkp.gov.in
  • RRB चेन्नई – www.rrbchennai.gov.in
  • RRB पटना – www.rrbpatna.gov.in
  • RRB तिरुवनंतपुरम – www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

नियमित रूप से इन वेबसाइटों को देखते रहें

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन, नोटिफिकेशन, संशोधन (Corrigendum), परीक्षा तिथि और परिणाम से जुड़ी अपडेट के लिए नियमित रूप से इन वेबसाइटों को देखते रहें. उम्मीदवारों को चेतावनी दी गई है कि वे किसी भी अफवाह या गैर-आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा न करें. भर्ती से जुड़ी हर सही और अंतिम जानकारी केवल इन्हीं आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कराई जाएगी.

First published on: Dec 25, 2025 03:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.