Railway Recruitment 2024 RRC to fill 400 vacancy: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। आज आनी 16 अगस्त 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। आमतौर पर सरकारी नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है। मगर RRC के इन पदों के लिए परीक्षा नहीं होगा।
कब से कब तक भरें फॉर्म?
RRC नॉर्दन रीजन ने अप्रेंटिस के 4096 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2024 से 16 सितंबर 2024 के बीच रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है, इसके बाद कोई भी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेगा।
यह भी पढ़ें- क्या है EOS-08 मिशन? ISRO ने किया लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत? आपदा में होगा मददगार
कहां करें आवेदन?
RRC में अप्रेंटिस के पद का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉर्दन रीज की औपचारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन करना होगा। इसी वेबसाइट पर मौजूद ऑफिशियल नोटिफिकेशन की माध्यम से आप अन्य जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
आयु सीमा
RRC की इस जॉब के लिए अप्लाई करने की आयु सीमा 15 से 24 साल के बीच है। आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल है। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी। इसे आप वेबसाइट पर मौजूद ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- शांतनु सेन कौन? कोलकाता रेप केस पर बोलना पड़ा भारी, एक्शन में आईं ममता ‘दीदी’
आवेदनकर्ता की योग्यता
अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 10वीं पास करना जरूरी है। इसी के साथ उम्मीदवार के 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशक नंबर होने चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट के पास आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
RRC के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को 100 रुपये शुल्क देना अनिवार्य है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन बिल्कुल फ्री होगा।
मेरिट के आधार पर होगा सेलेक्शन
बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। 10वीं और आईटीआई डिप्लोमा के अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स को तवज्जो दी जाएगी। वहीं अगर दो कैंडिडेट के नंबर सेम हुए, तो ज्यादा उम्र वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता मिलेगी। इसके अलावा जिस उम्मीदवार ने 10वीं की परीक्षा पहले पास की है, उसका चयन पहले होगा।
यह भी पढ़ें- UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, मुलायम-अखिलेश को भी छोड़ा पीछे