Railway Passengers Attention: उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर रेलवे का एक मेगा ब्लॉक शुरू हो गया है। ये मेगा ब्लॉक एक सितंबर से 30 अक्टूबर तक रहेगा। बताया गया है कि यहां स्टेशन के यार्ड का रीमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का किया किया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में इस रूट से ट्रेनें या तो रद्द की गई हैं, या फिर उन्हें दूसरे रूटों से डायवर्ट किया गया है।
रेलवे ने असुविधा के लिए जताया खेद
ऐसे में देश के कई राज्यों के लिए जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। अगर आपने भी यात्रा के लिए इन दिनों का प्लान बना रखा है तो एक बार ट्रेनों की सूची जरूर देख लें। कहीं ऐसा न हो कि आपकी यात्रा में भी खलल पड़ जाए। हालांकि रेलवे की ओर से इस बारे में जानकारी देते हुए यात्रियों की असुविधा के लिए खेद जताया है।
इस तारीख तक चलेगा पहला चरण
स्थानीय स्तर पर वाराणसी के कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित और एडीआरएम लालजी चौधरी ने भी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि करीब तीन दशक बाद यार्ड का काम शुरू हो रहा है। पहला चरण 10 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया है कि काम बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे लाखों रेल यात्रियों को सुविधा होगी।
इन ट्रेनों के रूट बदले
ये ट्रेनों की गई हैं रद्द
इस रूट पर अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जांच लें।