---विज्ञापन---

देश

New Delhi Stampede के बाद रेलमंत्री का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेन, उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Ashwini Vaishnaw Railway Minister statement New Delhi Stampade: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भारी भीड़ के कारण हुई भगदड़ के बाद रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए दिल्ली से 4 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 16, 2025 05:47
Railway Minister Ashwini Vaishnaw
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।

Ashwini Vaishnaw Railway Minister statement New Delhi Stampade: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद हालात नियंत्रण में हैं। दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अचानक भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ के लिए दिल्ली से प्रयागराज के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह कहना है रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलमंत्री ने रात करीब 11 बजकर 36 मिनट पर ट्वीट कर ये जानकारी दी। वहीं, एलएनजेपी अस्पताल के मुख्य कैजुअल्टी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना में 3 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 अन्य घायल हैं।

---विज्ञापन---

क्या बोले रेल मंत्री?

इस घटना पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हालात काबू में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं भीड़ पर काबू पाने के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक अश्विन वैष्णव कुछ ही देर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहीं अस्पताल जाकर वह घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

उच्चस्तरीय जांच के आदेश

रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। यात्रियों के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। कुछ और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है।

दिल्ली के उपराज्यपाल क्या बोले?

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस घटना को लेकर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा है। मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं।

2 ट्रेनों के रद्द होने की घोषणा के बार बेकाबू हुई भीड़

सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। भगदड़ में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। हालांकि, रेलवे डीसीपी ने अभी तक 15 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। रेलवे स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। 4 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 16, 2025 12:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें