---विज्ञापन---

देश

‘भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे….’, कोलंबिया से राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

'भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे....', कोलंबिया से राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 2, 2025 16:58
कोलंबिया से राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

देश में वोट चोरी, बिहार में SIR, लद्दाख में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश की धरती से बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। 2 अक्टूबर को राहुल गांधी कोलंबिया पहुंचे। कोलंबिया के ईआईए विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भारत की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र पर लगातार हमले हो रहे हैं। केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में अलग-अलग विचारों को जगह देनी चाहिए।

आरआरएस को भी लिया आड़े हाथ

संबोधन में राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ आरआरएस को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी की विचारधारा के केंद्र में “कायरता” है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के 2023 में चीन के बारे में दिए गए बयान का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा “कमजोर लोगों को पीटना” और उनसे ज्यादा मजबूत लोगों से दूर भागना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को हाई कोर्ट का झटका, सितंबर 2024 में अमेरिका में सिख समुदाय पर दिया था बयान

‘क्षमताएं हैं लेकिन कुछ खामियां…’

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने “संरचनात्मक खामियों” के मुद्दे पर जोर दिया और सुझाव दिया कि देश की विविध परंपराओं को फलने-फूलने दिया जाना चाहिए। कहा कि भारत के पास इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में मजबूत क्षमताएं हैं, इसलिए में देश को लेकर बहुत आशावादी हूं। लेकिन साथ ही, भारत के ढांचे में कुछ खामियां भी हैं जिन्हें ठीक करना होगा। सबसे बड़ी चुनौती भारत में लोकतंत्र पर हो रहा हमला है।

---विज्ञापन---

‘परंपराओं को पनपने देना चाहिए’

संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि इस समय, इस लोकतांत्रिक व्यवस्था पर व्यापक हमला हो रहा है, और यह एक बड़ा खतरा है। एक और बड़ा खतरा देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न अवधारणाओं के बीच तनाव है। 16-17 प्रमुख भाषाओं और अनेक धर्मों के साथ, इन विविध परंपराओं को पनपने देना और उन्हें आवश्यक स्थान देना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: ‘मैंने हाइड्रोजन बम की बात की थी वो आएगा…’ बिहार CWC बैठक में बोले राहुल गांधी

First published on: Oct 02, 2025 03:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.