Rahul Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के पुन्नमदा झील में स्नेक बोट रेस में हिस्सा लिया। इस रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी अन्य पार्टिसिपेंट्स के साथ नाव चलाते दिख रहे हैं।
अभी पढ़ें – Weather Update: इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की ये चेतावनी
न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ दिख रहे हैं। राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 12वें दिन केरल के वडकल समुद्र तट पर मछुआरा समुदाय के साथ चर्चा की। सुबह की बैठक में राहुल गांधी ने बढ़ती ईंधन लागत, कम सब्सिडी, घटती मछली स्टॉक और अन्य मुद्दों के बीच पर्यावरण की चुनौतियों पर चर्चा की।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi participates in a snake boat race exhibition in Punnamada lake of Kerala pic.twitter.com/GnLIVqEAy2
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 19, 2022
कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा कि सुबह 6 बजे राहुल गांधी ने अलाप्पुझा में वडकल समुद्र तट पर मछुआरों के साथ उनकी चुनौतियों पर चर्चा की। बता दें कि सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा पुन्नपरा से शुरू हुई। इस दौरान राहुल गांधी के साथ के मुरलीधरन, कोडिक्कुन्निल सुरेश, रमेश चेन्नीथला, केसी वेणुगोपाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन मौजूद थे।
अभी पढ़ें – Jacqueline Fernandez: 6 घंटे पूछताछ के बाद EOW ऑफिस से निकलीं जैकलीन, पुलिस ने पूछे यह सवाल
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता 3,570 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। ये यात्रा 150 दिन तक चलेगी। बता दें कि यात्रा मार्च 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा। 10 सितंबर की शाम को केरल में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ी यात्रा 1 अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले 19 दिनों की अवधि में सात जिलों को छूते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए राज्य से होकर गुजरेगी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें