Rahul Gandhi On Indian politics In Norway Oslo University: कांग्रेस ने राहुल गांधी की नॉर्वे यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में राहुल गांधी नॉर्वे के ओस्लो यूनिवर्सिटी में कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने I.N.D.I.A गठबंधन की सोच और रणनीति पर खुलकर बात की। राहुल गांधी इस महीने की शुरुआत में नॉर्वे विजिट के दौरान ओस्लो यूनिवर्सिटी गए थे। यहां राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में भारत और INDIA नाम को लेकर चल रहे विवाद पर बोले। हिंदुस्तान के बदलते हालातों पर अपनी राय रखी। 2014 के बाद बदले भारतीय राजनीति पर बयान दिया।
I.N.D.I.A गठबंधन के नेतृत्व वाले सवाल पर दिया ये जवाब
विदेशी जमीन से इंडिया गठबंधन के बारे में बात कर राहुल गांधी ने I.N.D.I.A अलायंस के बारे में उठने वाले बहुत से सवालों को काफी हद तक साफ कर दिया है। I.N.D.I.A गठबंधन के नेतृत्व पर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि सभी दलों ने तय किया है कि चुनाव जीतने तक नेतृत्व के सवाल पर चर्चा नहीं करेंगे। चुनाव से पहले इस पर चर्चा से केवल भ्रम फैलेगा और बीजेपी को मदद मिलेगी।
What will the INDIA alliance do when we come to power?
1. We will reclaim the democratic tradition of India. We will bring back the institutions that are neutral and belong to the people of India. We'll make sure they are not attacked or pressurised.
2. For us to not… pic.twitter.com/3ff0H5Ks9t
— Congress (@INCIndia) September 21, 2023
सीट बंटवारे पर राहुल गांधी ने दिया ये जवाब
सीट बंटवारे के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि केरल में वाम दल और कांग्रेस आमने सामने लड़ते हैं। इनमें कोई जीते लेकिन बीजेपी नहीं जीत सकती। राहुल गांधी ने माना कि पश्चिम बंगाल और यूपी जैसे राज्यों में थोड़ी जटिलता है, लेकिन राहुल ने उम्मीद जताई की बातचीत जारी है और नतीजे जल्द सुधरेंगे।
I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि सभी दलों ने संकल्प लिया है कि हम लोकतंत्र की हत्या स्वीकार नहीं करेंगे। आरएसएस को कब्जा नहीं करने देंगे, असमानता स्वीकार नहीं करेंगे, जिसमें कुछ उद्योगपतियों की मदद की जाती है।
विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखे जाने के बाद से केंद्र सरकार की तरफ से देश का नाम ‘भारत’ रखे जाने के कयासों पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर देश का नाम बदला जाता है, तो विपक्षी गठबंधन भी अपना नाम बदल कर भारत रख लेगा।
Every person in INDIA alliance has agreed that we'll not tolerate the murder of Indian democracy.
Firstly, we will not let the RSS capture our institutions.
Secondly, we believe the level of inequality generated in India—the monopoly of 2-3 business houses; the 200+ million… pic.twitter.com/brsvKPd0gq— Congress (@INCIndia) September 21, 2023
मोदी सरकार पर भी राहुल गांधी ने बोला हमला
ओस्लो यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लेकिन उनके (भाजपा) लिए ये ऐसा लोकतंत्र है जहां आपको अपनी बात रखने की अनुमति नहीं है। मानहानि मामले का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि उन पर 24 मामले हैं। उनसे 55 घंटे तक पूछताछ की गई और उन्हें दो साल की जेल की सजा दी गई। भारत में पहली बार किसी को आपराधिक मानहानि के लिए अधिकतम सजा दी गई है, जो चौंकाने वाली बात है।
राहुल गांधी ने माना- बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ काम अच्छे हुए
राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि उनके (भाजपा-आरएसएस) बारे में कहा जाता है कि वो बड़े ताकतवर हैं। वो इतने ताकतवर नहीं हैं। उन्होंने भारत पर कब्जा कर लिया है लेकिन जैसे ही लोग बड़ी संख्या में एकजुट होने लगेंगे तो बीजेपी-आरएसएस उनका मुकाबला नहीं कर पाएंगे।
I don't believe that any other political formation, by simply choosing their name, has succeeded in making the incumbent change the name of the country. That's a world record.
If and when he does change the name, we will also change our name. Then, he will have to change the… pic.twitter.com/uHFzuOmZke
— Congress (@INCIndia) September 21, 2023
मोदी सरकार की कई मोर्चों पर आलोचना करने के बावजूद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार की ओर से बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम भी किया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने विदेश नीति खास कर रूस–यूक्रेन युद्ध को लेकर मोदी सरकार के रुख से सहमति जताते हुए कहा कि यदि सरकार बदली तो भी भारत का रुख वैसा ही रहेगा।
बता दें कि सितंबर के दूसरे हफ्ते में अपनी यूरोप यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी नॉर्वे के ओस्लो यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, जहां उन्होंने भारत की राजनीति के बारे में विस्तार से बात की। राहुल गांधी के दफ्तर की ओर से ओस्लो यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ आयोजित सत्र का वीडियो करीब 10 दिनों बाद जारी किया है।