कुमार गौरव, दिल्ली
“4,000 किलोमीटर हमारी जमीन चली गई और सरकार खामोश बैठी है।” लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के इस बयान ने पूरे सदन में हलचल मचा दी। उन्होंने सरकार से सीधे सवाल किया कि जब हमारे जवान गलवान में शहीद हुए, तब हमारे नेता चीनी राजदूत के साथ केक क्यों काट रहे थे? उन्होंने कहा कि यह केवल जमीन का मुद्दा नहीं, बल्कि देश की अस्मिता और संप्रभुता का सवाल है। क्या हमारी सरकार चीन के सामने झुक गई है? राहुल गांधी के इन तीखे सवालों ने पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर दिया कि हमारी विदेश नीति आखिर किस दिशा में जा रही है?
चीन ने हमारी 4,000 किमी जमीन पर कब्जा किया, सरकार चुप क्यों?
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि चीन भारत की 4,000 किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर रहा है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब हमारे जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए, तब हमारे विदेश सचिव चीनी राजदूत के साथ केक क्यों काट रहे थे? राहुल गांधी ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि चीन से जुड़े अहम मामलों की जानकारी हमें भारतीय सरकार से नहीं, बल्कि चीनी राजदूत से मिल रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि सबसे पहले हमारी जमीन वापस ली जाए, तभी कोई अन्य बातचीत संभव हो सकती है।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र क्यों लिखा?
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक जानकारी देश के नागरिकों को नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है क्योंकि विदेश नीति का मुख्य उद्देश्य देश की संप्रभुता और सुरक्षा को बनाए रखना होता है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर चीन के सामने झुकने की जरूरत क्यों पड़ी? राहुल गांधी ने साफ कहा कि हम सामान्य स्थिति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब हमारी जमीन सुरक्षित हो और चीन से वापस ली जाए।
भारत की अर्थव्यवस्था पर 26% टैरिफ का असर
उन्होंने सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि केवल चीन ही नहीं, बल्कि हमारे सहयोगी देश भी भारत के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाल ही में एक बड़े साझेदार देश ने भारत पर 26% टैरिफ लगा दिया है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। राहुल गांधी ने कहा कि यह फैसला भारत के ऑटोमोबाइल, फार्मा और कृषि क्षेत्र को कमजोर कर सकता है। उन्होंने सरकार से पूछा कि इस टैरिफ को लेकर क्या कदम उठाए जाएंगे और क्या भारत अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कोई रणनीति बना रहा है?
भाजपा-RSS की विदेश नीति पर राहुल गांधी का तंज
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के एक कथन का जिक्र करते हुए कहा कि जब उनसे पूछा गया कि वे विदेश नीति में किस ओर झुकेंगे बाएं या दाएं, तो उन्होंने जवाब दिया था कि वे भारतीय हैं और सीधे खड़े रहेंगे। उन्होंने भाजपा और RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी विदेश नीति का दर्शन अलग है और वे हर विदेशी शक्ति के आगे सिर झुकाते हैं। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से स्पष्ट जवाब मांगते हुए कहा कि भारत की सुरक्षा और आर्थिक हितों को लेकर क्या ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता को यह जानने का पूरा हक है कि चीन से हमारी जमीन कब वापस ली जाएगी और विदेशी टैरिफ का जवाब भारत किस तरह देगा।