Radhika Kheda Left Congress: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं। पार्टी के युवा नेता लगातार पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज राधिका खेड़ा का नाम भी जुड़ गया। राधिका खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं। इसके साथ ही अपने पद से इस्तीफा भी दे रही हूं। हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं और अब मैं वही कर रही हूं। उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपने लिए और देशवासियों के न्याय के लिए निरंतर लड़ती रहूंगी।
राधिका ने अपने इस्तीफे में लिखा कि आदिकाल से ये स्थापित सत्य है कि धर्म का साथ देने वालों का विरोध होता रहा है। वर्तमान में कुछ लोग प्रभु श्री राम का साथ देने वालों के साथ ऐसा ही कर रहे हैं। हर हिंदू के लिए प्रभु श्री राम की जन्मस्थली बहुत मायने रखती है। रामलल्ला के दर्शन मात्र से हर हिंदू अपना जीवन सफल मानता है। मैंने जिस पार्टी को 22 साल से ज्यादा दिए, जहां एनएसयूआई से मीडिया विभाग का हर काम पूरी ईमानदारी के साथ किया, आज वहां भी मुझे तीव्र विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ।
हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ।
---विज्ञापन---अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी। pic.twitter.com/6hjgSDcXV0
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) May 5, 2024
राधिका ने कहा कि मेरे इस पुनीत काम विरोध इस कदर हुआ कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय ने मुझे न्याय देने से इंकार कर दिया। मैंने हमेशा दूसरों के न्याय के लिए मंच से लड़ाई लड़ी है। किंतु स्वयं के न्याय की बात आई तो मैंने स्वयं को हारा हुआ पाया। बार-बार पार्टी के शीर्ष नेताओं को अवगत कराने के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला है। ऐसे में मैं आज यह कदम उठा रही हूं।
जानें कौन हैं राधिका खेड़ा
राधिका खेड़ा मुलतः गुजरात की रहने वाली है। उन्होंने आईआईटी अहमदाबाद से बीटेक तक की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह कांग्रेस की प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ में पार्टी का मीडिया का काम संभाल रही थी। उन्होंने दिल्ली की जनकपुरी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ेंः कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं बृजभूषण सिंह के बेटे करण? चुनावी हलफनामे में हुआ खुलासा
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024 में उतरते ही ‘दुश्मन’ बने एक ही क्लास में पढ़ने वाले 4 दोस्त