---विज्ञापन---

देश

‘भारत तटस्थ नहीं, विश्व शांति का पक्षधर’, द्विपक्षीय वार्ता में बोले PM मोदी, जानें पुतिन ने क्या कहा?

'भारत तटस्थ नहीं, विश्व शांति का पक्षधर', रूस के साथ द्विपक्षीय वार्ता में बोले PM मोदी, पुतिन ने क्या कहा?

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Dec 5, 2025 13:24
India Russia Bilateral Talk
हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता करके भारत और रूस.

Putin Modi Bilateral Talk: दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमेशा से कहते आए हैं कि राष्ट्रपति पुतिन की वर्तमान भारत यात्रा ऐतिहासिक है. भारत हमेशा रूस के साथ यूक्रेन संकट पर बात करता आया है. युद्ध को रोकने का प्रयास करने की सलाह देता आया है.

भारत तटस्थ नहीं रह सकता. भारत शांति का पक्षधर है और शांति के हर प्रयास का समर्थक है. सभी को मिलकर विश्व शांति स्थापित करने के रास्ते तलाशने चाहिए. विश्व को जल्दी ही चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. विश्व जल्दी ही शांति की दिशा में फिर से कदम बढ़ाएगा. इसके लिए भारत प्रयास करता आया है और अपने मित्र देशों से भी प्रयास करने को कहता है.

---विज्ञापन---

25 साल के संबंधों पर जताई खुशी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की भारत-रूस की शिखर वार्ता परिणामों के साथ जारी है. राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा बहुत ऐतिहासिक है. साल 2001 में कार्यभार संभालने और पहली बार भारत आने के बाद से आज तक 25 वर्ष हो गए हैं. पहली यात्रा में रणनीतिक साझेदारी की एक मजबूत नींव रखी गई थी. बहुत खुशी हो रही है कि व्यक्तिगत संबंधों ने भी 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं.

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि संबंधों को मजबूत बनाने में राष्ट्रपति पुतिन जो भूमिका निभाई, वह एक शानदार उदाहरण है कि एक दूरदर्शी नेता कैसे शुरुआत करता है और संबंधों को कहां तक ले जा सकता है? द्विपक्षीय वार्ता में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव शक्तिकांत दास और अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.

वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत आमंत्रित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. अमेरिका के साथ मिलकर संभावित शांतिपूर्ण समझौते पर विचार कर रहे हैं. समाधान खोजने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद. रूस भी शांति का पक्षधर है और शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयास करता आया है. भारत से संबंधों को विकसित करने के लिए बहुत काम किया है.

First published on: Dec 05, 2025 12:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.