Putin Modi Bilateral Talk: दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमेशा से कहते आए हैं कि राष्ट्रपति पुतिन की वर्तमान भारत यात्रा ऐतिहासिक है. भारत हमेशा रूस के साथ यूक्रेन संकट पर बात करता आया है. युद्ध को रोकने का प्रयास करने की सलाह देता आया है.
भारत तटस्थ नहीं रह सकता. भारत शांति का पक्षधर है और शांति के हर प्रयास का समर्थक है. सभी को मिलकर विश्व शांति स्थापित करने के रास्ते तलाशने चाहिए. विश्व को जल्दी ही चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. विश्व जल्दी ही शांति की दिशा में फिर से कदम बढ़ाएगा. इसके लिए भारत प्रयास करता आया है और अपने मित्र देशों से भी प्रयास करने को कहता है.
#WATCH | In his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, "From COVID till date, the world has gone through several crises. We hope that very soon, the world will be freed of worries and a new hope will rise for the global community in the right… pic.twitter.com/wadzVvEEei
— ANI (@ANI) December 5, 2025
25 साल के संबंधों पर जताई खुशी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की भारत-रूस की शिखर वार्ता परिणामों के साथ जारी है. राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा बहुत ऐतिहासिक है. साल 2001 में कार्यभार संभालने और पहली बार भारत आने के बाद से आज तक 25 वर्ष हो गए हैं. पहली यात्रा में रणनीतिक साझेदारी की एक मजबूत नींव रखी गई थी. बहुत खुशी हो रही है कि व्यक्तिगत संबंधों ने भी 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं.
उन्होंने कहा कि संबंधों को मजबूत बनाने में राष्ट्रपति पुतिन जो भूमिका निभाई, वह एक शानदार उदाहरण है कि एक दूरदर्शी नेता कैसे शुरुआत करता है और संबंधों को कहां तक ले जा सकता है? द्विपक्षीय वार्ता में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव शक्तिकांत दास और अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.
#WATCH | In his meeting with PM Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin says, "First of all, thank you very much for inviting me…I could share a great deal of details about the events taking place in Ukraine. We are taking together with some partners, including the US,… pic.twitter.com/lVCmpIhELv
— ANI (@ANI) December 5, 2025
वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत आमंत्रित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. अमेरिका के साथ मिलकर संभावित शांतिपूर्ण समझौते पर विचार कर रहे हैं. समाधान खोजने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद. रूस भी शांति का पक्षधर है और शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयास करता आया है. भारत से संबंधों को विकसित करने के लिए बहुत काम किया है.










