Priyanka Gandhi on Sam Pitroda: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में है। पिछले दिनों विरासत टैक्स पर विवादस्पद बयान देने के बाद अब सैम पित्रोदा ने भारतीयों पर रेसिस्ट टिप्पणी की है। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी सैम पित्रोदा के बयान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है।
फुल टॉस खेलते हैं पीएम मोदी- प्रियंका गांधी
दरअसल प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चुनाव प्रचार करने पहुंची थी। इसी दौरान सैम पित्रोदा का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने पूर्वी भारतीयों को चाइनीज और दक्षिण भारतीयों को अफ्रीकी बताया है। सैम पित्रोदा के बयान पर जब प्रियंका गांधी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बेकार के मुद्दों पर फुल टॉस खेलने में माहिर हैं। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि वो बेरोजगारी, महंगाई और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर बात करें तभी मैं मानूंगी कि हां कोई अच्छा खेल रहा है।
#WATCH | Raebareli, UP: On Chairman of Indian Overseas Congress Sam Pitroda's controversial "People in East look like Chinese, in South, look like Africans…" remark, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra says, "PM Modi plays full toss on these useless issues. I challenge him to… pic.twitter.com/dJgPvxRoXR
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 8, 2024
पीएम के ‘अंबानी-अडाणी’ बयान पर तोड़ी चुप्पी
प्रधानमंत्री मोदी ने अंबानी और अडाणी का नाम लेते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था, जिसके जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री मोदी ने कई चीजों पर सफाई दी है। पीएम मोदी ने मेरे भाई को शहजादा कहा लेकिन वो खुद शहनशाह हैं। वो इसलिए सफाई दे रहे हैं क्योंकि लोगों को दिख रहा है कैसे वो देश की संपत्ति बड़े-बड़े बिजनेसमैन के हाथों में सौंप रहे हैं।
#WATCH | On PM Modi's 'Rahul Gandhi stopped abusing 'Ambani-Adani' remark, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra addresses a public meeting in Uttar Pradesh's Raebareli she says, "PM Modi is giving a lot of clarifications in the last few days. PM Modi calls my brother 'Shehzada'… pic.twitter.com/fOFJR6M0TJ
— ANI (@ANI) May 8, 2024
सैम पित्रोदा का बयान
गौरतलब है कि भारत की विविधता पर बात करते हुए सैम पित्रोदा ने विवादित बयान दे डाला। उन्होंने दक्षिण भारतीयों की तुलना साउथ अफ्रीका के लोगों से की तो पूर्वी भारत के लोगों को चीनी बताया। सैम पित्रोदा ने कहा कि पश्चिमी भारत के लोग अरब देश के लोगों की तरह हैं और उत्तर भारत के लोग गोरे होते हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सैम पित्रोदा अपने बयान को लेकर विवादों में छा गए हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विरासत टैक्स लागू किया जाएगा यानी माता-पिता को अपनी संपत्ति बच्चों को देने के लिए टैक्स चुकाना होगा।