Tamil Nadu: तमिलनाडु के पलककोडू कस्बे के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब स्कूल की कुछ छात्राओं से शौचालय साफ करवाने का मामला सामने आया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया।
सामने आया वीडियो
वीडियो में स्कूल की छात्राएं यूनिफॉर्म पहनकर झाडू पकड़े हुए शौचालय की सफाई करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 150 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, जिनमें ज्यादातर आदिवासी कम्युनिटी के हैं। इस मामले पर कई अभिभावकों ने नाराजगी जताई है, उनका कहना है कि उनके बच्चे घर लौटने के बाद बहुत थके हुए रहते हैं।
मीडिया में एक छात्रा की मां, विजयलक्ष्मी ने कहा कि हम अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजते हैं, न कि सफाई करने के लिए। हमारे बच्चों ने बताया कि उन्हें पढ़ाई की बजाय स्कूल और शौचालय साफ करने जैसे काम दिए जाते हैं। यह सुनकर बहुत दुख होता है।
#JustNow || பள்ளி மாணவிகளை கழிவறையை சுத்தம் செய்ய வைத்த HM மீது தருமபுரி மாவட்ட கல்வி அலுவலர் நடவடிக்கை.. #Dharmapuri | #HM | #ToiletIssue | #Student | #PolimerNews pic.twitter.com/7lzBWHUJdL
— ᴛɪʀɪꜱʜᴀɴᴋᴀʀᴀᴘᴀᴅɪᴀɴ 𝑀𝑜𝒹𝒾 𝒻𝒶𝓂𝒾𝓁𝓎 (@Tirishankar) January 12, 2025
अभिभावकों ने किया विरोध
इस घटना के बाद नाराज अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि बच्चों के साथ हो रहे इस दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद और अभिभावकों के विरोध को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की प्रिंसिपल को तुरंत सस्पेंड कर दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और बच्चों के अधिकारों और कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – ‘रेगिस्तान से पहाड़ों तक…’, भारतीय सेना के लिए क्या-क्या चुनौतियां, कैसे खुद को कर रही अपडेट?