---विज्ञापन---

तमिलनाडु के सरकारी स्कूल में बच्चों से साफ कराया टॉयलेट, प्रिंसिपल सस्पेंड

Tamil Nadu School Case: तमिलनाडु के पलककोडू में सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को छात्राओं से शौचालय साफ करवाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना के बाद नाराज अभिभावकों ने विरोध किया और प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 12, 2025 23:15
Share :
प्रतिकात्मक फोटो

Tamil Nadu: तमिलनाडु के पलककोडू कस्बे के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब स्कूल की कुछ छात्राओं से शौचालय साफ करवाने का मामला सामने आया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद प्रिंसिपल  को सस्पेंड कर दिया गया।

सामने आया वीडियो

वीडियो में स्कूल की छात्राएं यूनिफॉर्म पहनकर झाडू पकड़े हुए शौचालय की सफाई करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 150 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, जिनमें ज्यादातर आदिवासी कम्युनिटी के हैं। इस मामले पर कई अभिभावकों ने नाराजगी जताई है, उनका कहना है कि उनके बच्चे घर लौटने के बाद बहुत थके हुए रहते हैं।

---विज्ञापन---

मीडिया में एक छात्रा की मां, विजयलक्ष्मी ने कहा कि हम अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजते हैं, न कि सफाई करने के लिए। हमारे बच्चों ने बताया कि उन्हें पढ़ाई की बजाय स्कूल और शौचालय साफ करने जैसे काम दिए जाते हैं। यह सुनकर बहुत दुख होता है।

 

---विज्ञापन---

अभिभावकों ने किया विरोध

इस घटना के बाद नाराज अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि बच्चों के साथ हो रहे इस दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद और अभिभावकों के विरोध को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की प्रिंसिपल को तुरंत सस्पेंड कर दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और बच्चों के अधिकारों और कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – ‘रेगिस्तान से पहाड़ों तक…’, भारतीय सेना के लिए क्या-क्या चुनौतियां, कैसे खुद को कर रही अपडेट?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 12, 2025 11:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें