Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ स्थगित किया गया है। इसे कसौटी पर परखा जाएगा। जब राष्ट्र प्रथम हमारा संकल्प होता है, तो दृढ़ निर्णय लिए जाते हैं।
100 से अधिक आतंकवादियों को मारा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के हमले में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मारा गया है। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे हमारी सैन्य ताकत से पाकिस्तानी ड्रोन को ढेर कर दिया। उन्होंने दुनिया ने देखा है कि पाकिस्तान आतंकियों का घर है। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान न्यूक्लियर को ब्लैकमेल करते हुए धमकी देता है। लेकिन भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी में नहीं आएगा।
पाक ने बौखलाहट में किया दुस्साहस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुश्मनों को अब हमारी महिलाओं के माथे के सिंदूर मिटाने के परिणाम का एहसास हो गया है; ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं था। हमने सेना को आतंकवादियों को मिट्टी मिलाने की पूरी छूट दी। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान ने हताशा और बौखलाहट में दुस्साहस किया। भारत ने इसका भी मुहंतोड़ जवाब दिया है।
We reduced terrorist strongholds to ruins, compelling Pakistan to assure that no terrorist activities or military actions would take place from their side. After careful consideration, we decided to temporarily suspend our operations against Pakistan’s terrorist hubs and military… pic.twitter.com/lGbfVnIq8U
---विज्ञापन---— BJP (@BJP4India) May 12, 2025
सिंदूर मिटाने की कीमत हमने की वसूल
पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछताछ मारना आतंकवाद का सबसे वीभत्स चेहरा था। इसके जरिए देश का माहौल खराब करने साजिश थी। हमने इसके बाद सेना को कार्रवाई करने की खुली छूट दी और भारत के हमले आतंकवादियों के हौसले टूट गए। आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए हमने आतंकवाद के हेडक्वार्टर उजाड़ दिए।
ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है। यह देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है।