प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को सऊदी अरब के लिए रवाना हुए। उन्हें क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर यह यात्रा करनी थी। यह यात्रा खास है क्योंकि यह भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का 40 सालों में जेद्दा शहर का पहला दौरा है। सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के विमान का रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 जेट्स द्वारा स्वागत किया गया और उनका विमान सऊदी एयरस्पेस में प्रवेश करते समय जेट्स ने उन्हें एस्कॉर्ट किया। यह एक विशेष सम्मान था जो सऊदी अरब ने भारत के प्रधानमंत्री को दिया। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और सऊदी अरब के रिश्तों को और मजबूत करना है, जिसमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और हज जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
भारत-सऊदी अरब के रिश्ते
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा से पहले एक बयान में कहा कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को गहरी अहमियत देता है और हाल के वर्षों में इन संबंधों ने एक मजबूत और रणनीतिक दिशा प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों में बेहतरीन सहयोग है। उनका यह दौरा दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
Royal welcome for PM Modi in the skies of Saudi Arabia .In a grand gesture, Saudi Arabia rolled out an aerial red carpet for PM Modi with fighter jets escorting his aircraft as it entered Saudi airspace & at the same time deported 4786 Pakistani beggars from Saudi Arabia.🇮🇳🇸🇦 pic.twitter.com/J9GTjutX2n
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) April 22, 2025
---विज्ञापन---
महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें व्यापार और निवेश, ऊर्जा और रक्षा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति और कनेक्टिविटी के प्रयास शामिल हैं। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। पीएम मोदी और मोहम्मद बिन सलमान द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कई अहम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।
PM @narendramodi emplanes for a visit to Jeddah, Saudi Arabia. pic.twitter.com/yP32gTXXPs
— PMO India (@PMOIndia) April 22, 2025
जेद्दा और हज की महत्वपूर्ण भूमिका
सऊदी अरब के भारतीय राजदूत सुहेल अजाज खान ने बताया कि जेद्दा शहर का भारत और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक रूप से बहुत महत्व है क्योंकि यह दोनों देशों के बीच व्यापार का प्रमुख पोर्ट रहा है और यह मक्का की ओर जाने का एक प्रमुख रास्ता भी है। उन्होंने यह भी बताया कि हज एक बहुत महत्वपूर्ण गतिविधि है और भारत सरकार इसे बहुत अहमियत देती है। दोनों देशों के बीच हज को लेकर हमेशा समन्वय बना रहा है। पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस की बैठक में हज कोटे सहित कई विषयों पर चर्चा की जा सकती है।