PM Modi Speech in East Champaran Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार बिहार पहुंच चुके हैं। बिहार के चंपारण में पीएम मोदी की भव्य रैली देखने को मिली। इस दौरान पीएम मोदी पूर्वी चंपारण की जनता को संबोधित करते नजर आए हैं। तो आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें।
1. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी बोले कि पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हुआ और बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ। अब कल पांचवे चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है।
2. 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए 4 जून को गठबंधन पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। ये प्रहार टुकड़े-टुकड़े गैंग, भ्रष्टाचार, सनातन को गाली देने वाली मानसिकता, अपराधी, माफिया, जंगल राज पर होगा।
3. चंपारण में बापू (महात्मा गांधी) ने सत्याग्रह और स्वच्छागृह का प्रयोग किया था। आजादी के बाद इसी से प्रेरणा लेकर देश में सफाई का आंदोलन करना चाहिए था। लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) सत्ता में आने के साथ ही ना सिर्फ बापू को बल्कि बापू के विचारों को भी छोड़ दिया।
4. आजादी के 70 साल बाद जब आपने एक गरीब मां के बेटे को अपनी सेवा करने का अवसर दिया। ऐसे में जब मोदी आया तो घर-घर शौचालय पहुंचा। मैं गरीब मां का बेटा हूं। लेकिन मेरी मां बहनों को शौचालय की जरूरत क्यों थी? इसकी उनको (कांग्रेस) समझ ही नहीं थी।
बिहार: पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश में गरीब की पूछ तब शुरू हुई, जब गरीब का ये बेटा प्रधानसेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा। पिछले 10 साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में निकला है। जो काम 10 वर्षों में… pic.twitter.com/7exCrtivqD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
5. ये मोदी है, जो हर घर में बिजली, गैस और जल पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। इन 60 सालों में इन लोगों (विपक्षी दल) ने बड़े-बड़े महल बना लिए, स्विस बैंक में अकाउंट खुल गए। आपके पास पेट भरने को अन्न नहीं था मगर इन लोगों की तिजोरी में नोटों के पहाड़ बने थे।
6. देश में गरीब की पूछ तब शुरू हुई जब गरीब का ये बेटा आपका प्रधानसेवक बना। पिछले 10 साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों में गड्ढे भरने में निकला है। जो काम पिछले 10 सालों में हुआ है वो काम अगले पांच सालों में होगा। ये मोदी की गारंटी है।
7. मैं आज पूज्य बापू की जन्मभूमि गुजरात से बापू की कर्मभूमि चंपारण में आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। मैं हिन्दुस्तान के कोने-कोने में जनता जनार्दन के दर्शन करने जा रहा हूं। अपने 10 सालों के काम का हिसाब लेने जा रहा हूं और जहां भी गया बस एक ही मंत्र सुनाई दे रहा है कि अबकी बार 400 पार।
8. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी का बेड रेस्ट होगा। मैं तो कामना करता हूं कि देश के किसी नागरिक के जीवन में बेड रेस्ट की नौबत नहीं आनी चाहिए। देश का हर नागरिक ऊर्जा से भरा हो और उत्सव भरी जिंदगी जीता हो।
#WATCH बिहार: पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट होगा। मेरी तो ये कामना है कि देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की जरूरत ना पड़े। देश का हर नागरिक ऊर्जा से और… pic.twitter.com/DrCJqeE84I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
9. मैं जहां जाता हूं अपने काम का रिपोर्ट कार्ड देता हूं। लेकिन इंडी गठबंधन वाले नौकरी के बदले लोगों की जमीनें लिखवा ली हैं, वो युवाओें का भविष्य कैसे बनाएं। उनके जंगल राज में माफिया फूले-फले हैं। आज हमारे मित्र सुशील मोदी जी हमारे बीच में नहीं हैं मगर जब इतिहास उनका अवलोकन करेगा तो नीतीश कुमार और सुशील मोदी जी का नाम साथ में लिखा जाएगा, जिन्होंने बिहार को जंगल राज से छुटकारा दिलवाया है।
10. रोजगार पर विपक्ष को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार मिल रहे हैं। चंपारण में केंद्रीय विश्वविद्यालय बना है, खेती के लिए रिसर्च सेंटर बना है, सिलेंडर का प्लांट लगा है, डेरी प्लांट से हजारों पशु पालन करने वालों की आय बढ़ी है, पुल, हाईवे और आधुनिक रेलवे स्टेशन बिना रोजगार दिए ही बन गए क्या?
पांच चरणों की वोटिंग से साफ है कि देशभर में भाजपा-एनडीए की जबरदस्त लहर है। पूर्वी चंपारण समेत पूरे बिहार के परिवारजनों ने आरजेडी-कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है। https://t.co/20GEbXHa93
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024