नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की आधारशिला रखेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी का शिलान्यास करेंगी। इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, क्षेत्रीय प्राथमिकता वाली बीमारियों पर समर्पित शोध होगा।
अभी पढ़ें – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रखेंगी आधारशिला
President Smt. Droupadi Murmu Ji will lay foundation stone of the National Institute of Virology at Bengaluru tomorrow.
---विज्ञापन---It will feature state-of-the-art facilities, undertake dedicated research on regional priority diseases & play a critical role in improving health outcomes. pic.twitter.com/e4lnmDukDz
— Dr Mansukh Mandaviya (मोदी का परिवार) (@mansukhmandviya) September 26, 2022
जानकारी के मुताबिक सरकार महामारियों से निपटने के लिए क्षेत्रीय बीएसएल -3 प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क शुरू करेगी। किसी भी बीमारी के प्रकोप के समय, त्वरित निगरानी करना और समय पर निदान सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत सरकार चार वायरोलॉजी क्षेत्रीय जैव सुरक्षा प्रयोगशालाओं को विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। बीएसएल -3 और आईसीएमआर-एनआईवी पुणे परियोजना और अनुसंधान का संचालन का काम करेंगे।काम। ये प्रयोगशालाएँ क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं के रूप में काम करेंगी और ICMR-NIV पुणे उनके शोध कार्य को देखेंगे,
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें