79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान और लोकतंत्र हमारे लिए सबसे ऊपर हैं। इनको बनाए रखने वाले 4 स्तंभ हैं। ये स्वतंत्रता, न्याय, समानता और बंधुता हैं। संबोधन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्या-क्या कहा, आइए जानते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर और क्लाइमेट चेंज की चुनौती
ऑपरेशन सिंदूर, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत मिशन का एक परीक्षण भी था। इसके नतीजों ने साबित कर दिया है कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया कि जब राष्ट्र की रक्षा की बात आती है तो हमारी आर्मी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है।
Operation Sindoor was also a test case of the Atmanirbhar Bharat mission in the defence sector. The outcome has proved that we are on the right path. pic.twitter.com/vrRgtaK2DA
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 14, 2025
Operation Sindoor showed that our armed forces are prepared to meet any eventuality when it comes to guarding the nation. pic.twitter.com/FUhazCIMYx
---विज्ञापन---— President of India (@rashtrapatibhvn) August 14, 2025
क्लाइमेट में बदलाव की चुनौती का सामना करने के लिए हमें भी खुद को बदलना होगा। हमें अपनी आदतें और दुनिया के प्रति अपना देखने का नजरिया बदलना होगा।
Operation Sindoor showed that our armed forces are prepared to meet any eventuality when it comes to guarding the nation. pic.twitter.com/FUhazCIMYx
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 14, 2025
हमारे समाज के एक बड़े हिस्से जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य समुदाय शामिल हैं, के लोग हाशिए पर होने का ठप्पा अब हटा रहे हैं।
शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा ने प्रेरित किया- राष्ट्रपति मुर्मू
हमारे भारत की बेटियां हमारा गौरव हैं। वहीं, उन्होंने शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक की अंतरिक्ष यात्रा ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है।
Shubhanshu Shukla’s space journey to the International Space Station has fired a whole generation to dream bigger. pic.twitter.com/70zdsvPDe7
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 14, 2025
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
पिछले सप्ताह देश ने ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ मनाया गया, जो हमारे बुनकरों और उनके उत्पादों का सम्मान करता है। हमें भारतीय उत्पादों को खरीदने और इस्तेमाल करने का संकल्प लेना चाहिए।
Last week, on August 7, the country celebrated ‘National Handloom Day’ which honours our weavers and their products. pic.twitter.com/w3KwgzeEYU
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 14, 2025
ये भी पढ़ें- 26 जवानों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को किया था नेस्तनाबूद, वीरता पुरस्कार से किए जाएंगे सम्मानित