Pran Pratishtha program in Ayodhya Uttar Pradesh Ram temple: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूरी तैयारियां हो गईं हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी हैं। पूरे अयोध्या को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। रामनगरी में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। फिल्म और खेल जगत की कई हस्तियां भी अयोध्या पहुंच रही हैं। कई राज्यों से राम मंदिर के लिए दान मिले हैं। दूसरे राज्यों से भी प्रसाद और अन्य सामग्री अयोध्या पहुंच रही है।
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कश्मीर, तमिलनाडु और अफगानिस्तान से मिले उपहार श्री राम मंदिर के ‘यजमान’ अनिल मिश्रा को सौंपे। उन्होंने कहा कि कश्मीर से मुस्लिम भाई-बहन मुझसे मिलने आए और राम मंदिर निर्माण पर खुशी जताई और कहा कि भले ही हम अलग-अलग धर्मों को मानते हैं, लेकिन हमारे पूर्वज एक ही हैं। उन्होंने जैविक रूप से उत्पादित 2 किलो शुद्ध केसर सौंपा। तमिलनाडु के रेशम निर्माताओं ने श्री राम मंदिर का चित्रण करने वाली रेशम की चादर भेजी है। अफगानिस्तान से कुभा (काबुल) नदी का जल श्री राम के ‘अभिषेक’ के लिए भेजा गया है।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: A man from Hyderabad prepares a Laddu weighing 1265 kg to offer at the Ayodhya Ram Temple. The laddu will be taken to Ayodhya from Hyderabad today in a refrigerated glass box. pic.twitter.com/JPricSOoHW
— ANI (@ANI) January 17, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें-अफगानिस्तान में भारतीय जहाज क्रैश, मॉस्को जाते समय रडार से हुआ था गायब
1265 किलो का लड्डू
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक व्यक्ति ने अयोध्या राम मंदिर में चढ़ाने के लिए 1265 किलोग्राम वजन का लड्डू तैयार किया है। आज रेफ्रिजरेटेड ग्लास बॉक्स में लड्डू को हैदराबाद से अयोध्या ले जाया जाएगा। वहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए प्रसाद और अन्य सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान करने के लिए श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर न्यास को धन्यवाद दिया है। राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले सूरत के एक आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर ने 9,999 हीरे से भगवान राम और मंदिर की भव्य कलाकृति बनाई है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में कल होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कारसेवकपुरम को फूलों से सजाया गया। pic.twitter.com/OKRmQlKni6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
तैयारियां जोरों पर
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राम भक्तों को मुफ्त चाय, कॉफी और दूध वितरित किया जा रहा है। पूरी रामनगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राम मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं। कारसेवकपुरम को फूलों से सजाया गया है। अयोध्या के राम मंदिर की झलकियां भी सामने आईं हैं।
#WATCH | Ayodhya, UP: Vishwa Hindu Parishad President Alok Kumar hands over gifts received from Kashmir, Tamil Nadu, and Afghanistan to 'Yajman' of Shri Ram Temple Anil Mishra.
He says, "Muslim brothers and sisters from Kashmir came to meet me and expressed their happiness at… pic.twitter.com/g8Vywcde6J
— ANI (@ANI) January 20, 2024
ये भी पढ़ें-Delhi AIIMS: प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी खुलेगा दिल्ली एम्स, दोपहर तक OPD बंद रखने का फैसला लिया वापस