कुमार गौरव,नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए बयान को लेकर आज दिन भर हंगामा होता रहा । संसद के दोनो सदनों में इसे लेकर हंगामा हुआ। लोकसभा में तो उनके बयान के खिलाफ बीजेपी सांसदो ने हंगामा किया और इस वजह सें सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
बीजेपी के तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने खड़गे के बयान पर पलट वार करते हुए बयान की निंदा की और कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे 10 टर्म से सांसद हैं। इतने वर्षों का राजनैतिक अनुभव रखने वाले खड़गे से इस तरह के अभद्र भाषा की उम्मीद नहीं थी।
और पढ़िए –जनसंख्या नियंत्रण कानून और यूसीसी के जरिए 2024 फतह की तैयारी में बीजेपी !
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ये भी कहा कि कांग्रेस की सोच और मानसिकता ही ऐसी है। ये तो महान देशभक्त वीर सावरकर के बारे में गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इसी मुद्दे पर बात करते हुए जोशी ने कांग्रेस के एक नेता अजय राय के स्मृति ईरानी पर दिए गए लटके झटके वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग तो महिलाओं के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है।
प्रह्लाद जोशी यही नहीं रुके उन्होंने मलिकार्जुन खड़गे पर हमला करते हुए कहा कि ये इटैलियन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस आजादी की लड़ाई वाली कांग्रेस नहीं है और खड़गे इस नकली इटैलियन कांग्रेस के रबड़ स्टैम्प अध्यक्ष है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें