---विज्ञापन---

भारत दौरे पर कब आ रहे पोप फ्रांसिस? केंद्रीय मंत्री का खुलासा; PM मोदी दे चुके न्योता

Pope Francis News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दिया था। माना जा रहा है कि अगले वर्ष पोप भारत दौरे पर आ सकते हैं। कैथोलिक चर्च ने अगले साल 2025 को जुबली वर्ष घोषित किया है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 7, 2024 21:52
Share :
Pope Francis

Pope Francis Latest News: पोप फ्रांसिस अगले साल भारत दौरे पर आ सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से उनको न्योता दिया जा चुका है। केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने शनिवार को इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैथोलिक चर्च की ओर से 2025 को जुबली ईयर घोषित किया गया है। इसके बाद पोप की संभावित भारत यात्रा हो सकती है। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। पीएम मोदी उनको पहले ही न्योता दे चुके हैं। पूरी प्रक्रिया का फैसला वेटिकन को लेना है। एक चैनल से बातचीत में कुरियन ने कहा कि यात्रा का शेड्यूल जल्द जारी हो सकता है। पोप की सुविधाओं के अनुसार तारीखों का ऐलान होगा।

शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने वेटिकन में आयोजित हुए समारोह में शिरकत की है। इस समारोह में आर्कबिशप जॉर्ज जैकब कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल नियुक्त किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री कुरियन शामिल रहे हैं। 51 साल के कूवाकड मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। वे 2020 से पोप फ्रांसिस के अंतरराष्ट्रीय दौरों की मेजबानी कर रहे हैं। उनके अलावा कार्डिनल के तौर पर 20 और पादरियों को प्रमोट किया गया है। कूवाकाड मोनसिग्नर की उपाधि हासिल कर चुके हैं। इससे पहले उनको तुर्की में निसिबिस का टाइटिलर आर्कबिशप बनाया जा चुका है।

---विज्ञापन---

जल्द होगा तारीखों का ऐलान

मंत्री कुरियन के मुताबिक कैथोलिक चर्च 2025 को ईसा मसीह के जन्म जयंती वर्ष के तौर पर मना रही है। पोप अगले साल कई कार्यक्रमों में बिजी रहेंगे। जुबली वर्ष के बाद ही उनकी इंडिया आने की उम्मीद है। कुरियन के अनुसार जल्द तारीखों का ऐलान हो सकता है। ईसाई समुदाय और पीएम मोदी उनकी यात्रा का वेट कर रहे हैं। इसी महीने की शुरुआत में गोवा के मंत्री मौविन गोडिन्हो ने बयान जारी किया था। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि पोप जल्द भारत आएंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस को भारत दौरे का न्योता दिया था।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 07, 2024 09:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें