Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने पुंछ आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि कुछ दिन पहले पुंछ में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी, जिसमें सेना के हमारे पांच जवान शहीद हो गए।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के हालिया इंटरव्यू का हवाला देते हुए पुलवामा हमले को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। सत्य पाल मलिक ने कहा कि 2019 में जब पुलवामा हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे तो उन्हें चुप रहने के लिए कहा गया था। इसलिए, आशा है कि जांच एजेंसियां इस बात की गहराई से जांच करना करेंगी कि कैसे पुंछ हमला इतने सुरक्षित इलाके में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की मौजूदगी के बावजूद हुआ?
और पढ़िए – Kashi-Telugu Sangamam: वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी, बोले- ये अमृतकाल देश की विविधताओं का संगम काल
#WATCH जब से G20 का सिलसिला शुरू हुआ है नौजवानों को पुलिस स्टेशन बुलाया जा रहा है। दक्षिण कश्मीर में सैंकड़ों की तादाद में नौजवानों को जेल में बंद किया गया है…अगर आर्मी पर हमला हुआ तो आप आम लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं?: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, श्रीनगर pic.twitter.com/PabdWCsIoB
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2023
यह भी पढ़ें: राजद विधायक बोले- पुलवामा और पुंछ हमला एक जैसे, इसमें दिख रही केंद्र सरकार की साजिश
हमले के बाद उत्पीड़न हो रहा
मुफ्ती ने कहा कि हम चाहते हैं कि जांच हो ताकि सच सामने आए। उन्होंने दावा कि हमले के बाद से पुंछ में उत्पीड़न हो रहा है। लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। प्रताड़ित किया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है। इस दौरान उन्होंने बटादुरिया निवासी मुख्तार शाह की हिरासत का जिक्र किया।
मुफ्ती ने जी20 से जोड़ा गिरफ्तारी का मुद्दा
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि जब से G20 का सिलसिला शुरू हुआ है नौजवानों को पुलिस स्टेशन बुलाया जा रहा है। दक्षिण कश्मीर में सैंकड़ों की तादाद में नौजवानों को जेल में बंद किया गया है। अगर आर्मी पर हमला हुआ तो आप आम लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं?
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें