---विज्ञापन---

देश

‘गर्व से कहो- मैं स्वदेशी खरीदता हूं’, पीएम मोदी ने सभी राज्यों से की ये खास अपील

PM Modi Address To Nation Today: 21 सितंबर की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए 'GST बचत उत्सव' की घोषणा की. उन्होंने कहा कि नया जीएसटी रिफॉर्म देशवासियों को आर्थिक लाभ देगा. साथ ही, उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे मेड इन इंडिया उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्वदेशी को अपनाएं.उन्होंने सभी राज्य सरकारों से आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहयोग करने और स्थानीय उत्पादन को प्रोत्साहन देने की अपील की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 21, 2025 18:14
Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Address To Nation Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 सितंबर की शाम 5 बजे देश को संबोधित किया. यह संबोधन जीएसटी रिफॉर्म के लागू होने से एक दिन पहले आया है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST रिफॉर्म के लागू होने के बाद लोगों को होने वाले फायदे गिनाए. उन्होंने इसे ‘GST बचत उत्सव’ कहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी से स्वदेशी चीजों को खरीदने की अपील की और सभी राज्यों से खास अपील की है.

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी विदेशी चीजें जुड़ गई हैं और हमें पता भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार हमारी जेब में कंघी देशी है या विदेशी, हमें पता ही नहीं होता. हमें इनमें भी मुक्ति पानी होगी. हम वो सामान खरीदें जो मेड इन इंडिया हो, जिसमें हमारे देश के नौजवानों की मेहनत लगी हो, देश की बेटियों और बेटों का पसीना लगा हो.

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा है कि हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है. दुकान को स्वदेशी से सजाना है. गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है. गर्व से कहो कि मैं स्वदेशी खरीदता हूं. मैं स्वदेशी सामान की बिक्री भी करता हूं. यह हर भारतीय का मिजाज होना चाहिए और जब यह होगा तो भारत विकसित होगा.

पीएम मोदी ने सभी राज्य सरकारों से आग्रह करते हुए कहा है कि सभी राज्य सरकारें ‘आत्मनिर्भर भारत’ और स्वदेशी के इस अभियान में शामिल हों और अपने राज्यों में उत्पादन बढ़ाकर निवेश का माहौल बनाएं. जब राष्ट्र और राज्य मिलकर काम करेंगे, तो ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना पूरा होगा.

First published on: Sep 21, 2025 06:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.