PM Modi Address To Nation Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 सितंबर की शाम 5 बजे देश को संबोधित किया. यह संबोधन जीएसटी रिफॉर्म के लागू होने से एक दिन पहले आया है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST रिफॉर्म के लागू होने के बाद लोगों को होने वाले फायदे गिनाए. उन्होंने इसे ‘GST बचत उत्सव’ कहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी से स्वदेशी चीजों को खरीदने की अपील की और सभी राज्यों से खास अपील की है.
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी विदेशी चीजें जुड़ गई हैं और हमें पता भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार हमारी जेब में कंघी देशी है या विदेशी, हमें पता ही नहीं होता. हमें इनमें भी मुक्ति पानी होगी. हम वो सामान खरीदें जो मेड इन इंडिया हो, जिसमें हमारे देश के नौजवानों की मेहनत लगी हो, देश की बेटियों और बेटों का पसीना लगा हो.
उन्होंने कहा है कि हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है. दुकान को स्वदेशी से सजाना है. गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है. गर्व से कहो कि मैं स्वदेशी खरीदता हूं. मैं स्वदेशी सामान की बिक्री भी करता हूं. यह हर भारतीय का मिजाज होना चाहिए और जब यह होगा तो भारत विकसित होगा.
पीएम मोदी ने सभी राज्य सरकारों से आग्रह करते हुए कहा है कि सभी राज्य सरकारें ‘आत्मनिर्भर भारत’ और स्वदेशी के इस अभियान में शामिल हों और अपने राज्यों में उत्पादन बढ़ाकर निवेश का माहौल बनाएं. जब राष्ट्र और राज्य मिलकर काम करेंगे, तो ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना पूरा होगा.
पीएम ने कहा कि अब गरीब, नव-मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग को दोहरा लाभ मिल रहा है. जीएसटी में कमी से देश के नागरिकों के लिए अपने सपने पूरे करना आसान हो जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर निकले हैं और अब वे नव-मध्यम वर्ग (Neo-Middle Class) का निर्माण कर चुके हैं, जिनके अपने सपने हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के दो फैसलों ‘आयकर में छूट और जीएसटी सुधारों’ से देश के लोगों को एक ही वर्ष में 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी.