---विज्ञापन---

देश

NDA की संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, पहलगाम, आतंकी, ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा

NDA की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और कहा कि 'विपक्ष अपने ही पैर पर पत्थर मारता है'। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा की मांग को विपक्ष की गलती बताया और कहा, "ये तो मेरा ही फील्ड है"।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 5, 2025 11:53
Narendra modi
NDA संसदीय दल की बैठक को पीएम मोदी ने किया संबोधित (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

NDA की संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कई प्रस्ताव भी पास हुए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष अपने पैर पर पत्थर मारने में माहिर है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की मांग करके विपक्ष ने गलती की है। इससे विपक्ष की ही फजीहत हुई है। विपक्ष ऐसी चर्चा रोज कराए, ये तो मेरा ही फील्ड है। हमने जम्मू-कश्मीर में संविधान लागू किया है, जबकि कांग्रेस ऐसा नहीं चाहती थी।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज ही के दिन राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने तिरंगा यात्रा और खेलो इंडिया को बढ़ावा देने की बात कही है।

बैठक में क्या-क्या हुआ?

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, एनडीए संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रस्ताव पारित किया गया। ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के दौरान सशस्त्र बलों के साहस और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम किया गया। प्रस्ताव के अनुसार, हम पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सम्मान व्यक्त करते हैं।

---विज्ञापन---

साथ ही यह भी कहा गया कि पहलगाम हमले के जवाब में 6-7 मई, 2025 की मध्यरात्रि को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। न्याय हुआ, जिसने यह पुष्टि की कि भारत आतंक को न तो भूलता है और न ही कभी माफ करता है।

एनडीए संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें कहा गया कि हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा व्यक्त की गई दृढ़ता की भी सराहना करते हैं, जिसके साथ उन्होंने New Normal की बात कही, जो ऐसी चुनौतियों के प्रति हमारे दृष्टिकोण को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें : 15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में भारी चूक, सात पुलिस वालों पर गिरी गाज

तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

पहला, यदि भारत पर कोई आतंकवादी हमला होता है तो उसका उचित जवाब दिया जाएगा। हम अपनी शर्तों पर ही उचित जवाब देंगे। हम उन सभी जगहों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे जहां से आतंकवाद की जड़ें उभरती हैं। दूसरा, भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत परमाणु ब्लैकमेल की आड़ में विकसित हो रहे आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक हमला करेगा। तीसरा, हम आतंकवाद को प्रायोजित करने वाली सरकार और आतंकवाद के मास्टरमाइंड के बीच कोई अंतर नहीं करेंगे।

First published on: Aug 05, 2025 11:30 AM

संबंधित खबरें