Northeast First Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सोमवार को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली में मौजूद पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। उत्तर-पूर्व की ओर जाने वाली वंदे भारत पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और असम में गुवाहाटी के बीच चलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की रेल कनेक्टिविटी के लिए एक बहुत बड़ा दिन है। आज नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी से जुड़े तीन काम एक साथ हो रहे हैं।
1- आज नॉर्थ ईस्ट को अपनी पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है।
2- असम और मेघालय के लगभग सवा चार सौ किमी. रेलवे ट्रैक पर बिजलीकरण का काम पूरा हो गया है।
3- लामडिंग में नवनिर्मित डेमो मेमो शेड का भी आज लोकार्पण हुआ है। बीते 9 साल, भारत के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों के रहे हैं, नए भारत के निर्माण के रहे हैं।
"Three works related to the connectivity of North East are going on. North East is getting the first Made in India Vande Bharat. (tropicanabakery.com) This is the third Vande Bharat connecting West Bengal and electrification work on about 425 km of track in Assam and Meghalaya has been completed,"… pic.twitter.com/DNe7JRyuE7
— ANI (@ANI) May 29, 2023
पीएम मोदी ने नए संसद भवन की भी चर्चा की
पीएम मोदी ने कहा कि कल (रविवार) ही देश को आज़ाद भारत की भव्य-दिव्य आधुनिक संसद मिली है। ये भारत के हज़ारों वर्ष पुराने लोकतांत्रिक इतिहास को हमारे समृद्ध लोकतांत्रिक भविष्य से जोड़ने वाली संसद है। हमारी सरकार ने आने के बाद सबसे ज्यादा गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी।
उन्होंने कहा कि गरीबों के घर से लेकर महिलाओं के लिए टॉयलेट तक, पानी की पाइपलाइन से लेकर बिजली कनेक्शन तक, गैस पाइपलाइन से लेकर एम्स मेडिकल कॉलेज तक, रोड, रेल, जलमार्ग, पोर्ट, एयरपोर्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी, हमने हर क्षेत्र में पूरी शक्ति से काम किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi virtually flags off the inaugural run of Northeast's first Vande Bharat Express train in Assam. The northeast-bound Vande Bharat will run between New Jalpaiguri Station in West Bengal and Guwahati in Assam. pic.twitter.com/HVIfAEkYCY
— ANI (@ANI) May 29, 2023
पीएम मोदी बोले- इंफ्रास्ट्रक्चर सबके लिए है, ये सच्चा सेकुलरिज्म है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर सबके लिए है, समान रूप से है, बिना भेदभाव के है। इसलिए ये इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण भी एक तरह से सच्चा सामाजिक न्याय है, सच्चा सेकुलरिज्म है। उन्होंने कहा कि आज भारत में हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर के काम की पूरी दुनिया में बहुत चर्चा हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि यही इंफ्रास्ट्रक्चर तो जीवन आसान बनाता है। यही इंफ्रास्ट्रक्चर तो रोज़गार के अवसर बनाता है। यही इंफ्रास्ट्रक्चर तेज़ विकास का आधार है। यही इंफ्रास्ट्रक्चर गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी, ऐसे हर वंचित को सशक्त करता है। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के इस काम से सबसे अधिक लाभ अगर किसी को हुआ है तो वह पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत है।
पीएम मोदी बोले- हमारी सरकार ने गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 के दशक से पहले अलग-अलग सेक्टरों में घोटाले करने के रिकॉर्ड बनते थे। इन घोटालों से सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों और विकास में पिछड़े क्षेत्रों को हुआ। हमारी सरकार ने गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी।
पीएम ने कहा कि 2014 से पहले उत्तर पूर्व के लिए रेलवे का बजट ₹2,500 करोड़ था। अब यह ₹10.000 करोड़ से अधिक है, जो कि 4 गुना वृद्धि है। पूर्वोत्तर के सभी हिस्सों को जल्द ही ब्रॉड-गेज नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा जाएगा। उसी पर 1 लाख करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।
"Before 2014, Railway’s budget for North East was ₹2,500 Crore. Now it is more ₹10.000 crore, which is 4X growth. All parts of the Northeast will soon be connected via the broad-gauge network. ₹1 lakh crore is being spent on the same," says PM Narendra Modi pic.twitter.com/GZzaIRkvVD
— ANI (@ANI) May 29, 2023
उन्होंने कहा कि अपने अतीत की नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए कुछ लोग कहते हैं कि पहले भी तो नॉर्थ ईस्ट में बहुत काम हुआ था। इन लोगों ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों को मूल सुविधाओं के लिए भी दशकों तक इंतजार करवाया। इस अक्षम्य अपराध का बहुत बड़ा नुकसान नॉर्थ ईस्ट ने उठाया है।
ये भी पढ़ेंः Karnataka Road Accident: कर्नाटक के कोप्पल में लॉरी से टकराई कार, छह लोगों की मौत
पीएम मोदी ने कहा कि ‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत नॉर्थ ईस्ट के रेलवे स्टेशनों पर स्टॉल बनाए गए हैं। ये ‘वोकल फॉर लोकल’ को बल दे रहे हैं। इससे हमारे स्थानीय कारीगर, कलाकार, शिल्पकार, ऐसे साथियों को नया बाज़ार मिला है।
छह घंटे में तय करेगी 410 किलोमीटर की दूरी
न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच प्रस्तावित सेमी हाईस्पीड ट्रेन पूर्वोत्तर की पहली, पश्चिम बंगाल की तीसरी और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।
न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे में 410 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ये सप्ताह में छह दिन चलेगी और न्यू-जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी जंक्शन समेत छह स्टेशनों न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या पर रुकेगी।
ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और दोपहर में गुवाहाटी पहुंचेगी। गुवाहाटी से वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4.30 बजे रवाना होगी और रात करीब 10.20 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By