---विज्ञापन---

देश

पीएम मोदी ने दोहा हमले पर जताई चिंता, बातचीत और कूटनीति के जरिए मुद्दों के समाधान का किया आह्वान

दोहा पर इजराइल द्वारा मंगलवार को किए गए हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिंता जाहिर की है. पीएम मोदी ने बुधवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से बात करते हुए हमले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 10, 2025 22:37
Doha air strike, Doha attack, Qatar news, PM Narendra Modi, Israel, Emir Sheikh Tamim bin Hamad Al Thani, दोहा एयर स्ट्राइक, दोहा हमला, कतर न्यूज, पीएम नरेन्द्र मोदी, इजरायल, अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी
पीएम नरेन्द्र मोदी

दोहा पर इजराइल द्वारा मंगलवार को किए गए हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिंता जाहिर की है. पीएम मोदी ने बुधवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से बात करते हुए हमले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की. इस दौरान उन्होने कहा कि ‘भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए, और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा है’

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मंगलवार को कतर के दोहा में किए गए हमले के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की. भारत कतर के भाईचारे वाले राज्य की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है. हम बातचीत और कूटनीति के माध्यम से मुद्दों के समाधान और तनाव को बढ़ने से रोकने का समर्थन करते हैं. भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए, और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा है.’

यह भी पढ़ें- इजरायल ने कतर में हमास के सीनियर नेताओं पर किया हमला, दोनों के मारे जाने का दावा

---विज्ञापन---

इजरायली सेना ने किया था हमले का दावा

मंगलवार को कतर के दोहा में एयर स्ट्राइक हुई थी. जिसके बाद इजरायली सेना ने दोहा में हमास के नेताओं को टारगेट पर लेकर एयर स्ट्राइक करने का दावा किया था. आईडीएफ और शिन बेट ने घोषणा की है कि इजरायली वायु सेना की ओर से किए गए हमले में हमास के नेतृत्व को निशाना बनाया गया था. हमले के बाद कतर की ओर से इस पर तिखि प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है. जिसके बाद बुधवार को पीएम मोदी ने हमले को लेकर चिंता जाताई है.

यह भी पढ़ें- दोहा हमलों पर ट्रंप का बयान बोले- ‘जानकर बुरा लगा लेकिन हमास का सफाया जरूरी’

First published on: Sep 10, 2025 10:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.