Indian Prime Minister Full Name: नरेंद्र मोदी भारत के वर्तमान व 14वें प्रधानमंत्री हैं, जिनके नेतृत्व में देश ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. 2024 के संसदीय चुनावों में एक और निर्णायक जीत के बाद श्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. स्वतंत्र भारत के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री मोदी एक प्रेरणा स्रोत हैं. एक चाय बेचने वाले परिवार से निकलकर वो संघ प्रचारक बने, फिर गुजरात के मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं से देश को सशक्त बनाया है, जिससे करोड़ों भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है.
17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज हम आपको नरेंद्र मोदी का पूरा नाम और उनके नाम के हर भाग के अर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.
‘नरेंद्र मोदी’ का पूरा नाम क्या है?
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है.
‘नरेंद्र मोदी’ के नाम का अर्थ क्या है?
नरेंद्र शब्द नर+इंद्र से बना है, जिसका अर्थ है लोगों के शासक. वहीं दामोदर दास का अर्थ दामोदरदास, जिसे आसान भाषा में कृष्ण के भक्त यानी दास भी कह सकते हैं.
ये भी पढ़ें- G-20 समिट से लेकर वैक्सीन डिप्लोमेसी तक… PM मोदी ने भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि को ऐसे बदला
‘नरेंद्र मोदी’ की राशि क्या है?
जानकारी के अनुसार, नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 में गुजरात के वड़नगर में हुआ था. नाम राशि के अनुसार, नरेंद्र मोदी की राशि वृश्चिक है. राशि चक्र में वृश्चिक राशि को आठवां स्थान प्राप्त है, जिसका चिन्ह बिच्छू है. जिन लोगों की राशि वृश्चिक होती है, वो बुद्धिमान, जुनूनी, जिद्दी, साहसी और वफादार होते हैं. ये लोग जो चाहते हैं, उसे हासिल करके दम लेते हैं.
‘नरेंद्र मोदी’ का मूलांक क्या है?
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नरेंद्र मोदी का मूलांक 8 है. शनि देव को मूलांक 8 का स्वामी माना जाता है, जो कि कर्म, न्याय, दुख और बीमारी के दाता हैं. मूलांक 8 वालों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है. यदि ये लोग ईमानदारी से मेहनत करते हैं, तो इन्हें तगड़ी सफलता मिलती है. इसके अलावा इन लोगों को दिखावा करना बिल्कुल पसंद नहीं होता है. ये लोग चुपचाप व शांति से अपना काम करते हैं.
ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi Birthday 2025: प्रधानमंत्री के परिवार में कितने लोग हैं? यहां देखिए PM Modi Family Tree