---विज्ञापन---

देश

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का ट्वीट, लिखा- उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का ट्वीट, लिखा- उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 22, 2025 14:20
PM Modi | Jagdeep Dhankhar | Vice President Resign
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है।

PM Modi on Jagdeep Dhankhar: प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति पद समेत कई अहम भूमिकाएं और देश की सेवा करने का अवसर मिला है। उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। बता दें कि जगदीप धनखड़ ने बीते दिन 21 जुलाई को देश के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। आज उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है। बीते दिन मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया था।

 

---विज्ञापन---

सांसद तेजस्वी सूर्या की प्रतिक्रिया

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से पद से इस्तीफा दिया है। उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर BJP सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश और संसद को अपना समय और सेवा देने के लिए हम उनके आभारी हैं और हमेशा उनके आभारी रहेंगे।

 

स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा भेजा। उन्होंने इस्तीफे में संविधान के अनुच्छेद 67 (A) का जिक्र भी किया। जगदीप धनखड़ काफी समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ही पद छोड़ा है। वहीं अब देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का पद खाली हो गया है। संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव अगले 6 महीने के अंदर करा लिया जाएगा, जिसके लिए जल्द तारीख का ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कौन संभालेगा उनका काम? कब होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव, क्या है प्रावधान

राष्ट्रपति ने स्वीकार किया इस्तीफा

जगदीप धनखड़ का कार्यकाल अगस्त 2027 तक था। उन्होंने 11 अगस्त 2022 को 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में पद की गोपनीयता की शपथ ली थी। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और गृह मंत्रालय ने भी उनके इस्तीफे को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होने तक राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह कार्यवाहक सभापति होंगे। बता दें कि धनखड़ पेशे से वकील रहे हैं। राजस्थान हाई कोर्ट में वकालत और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर चुके हैं।

First published on: Jul 22, 2025 12:22 PM

संबंधित खबरें