उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को भगवान भोलेनाथ की नगरी केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे। वह यहां गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित 3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
अभी पढ़ें – मिलेगा नए साल पर तोहफा, पूरा होगा एक्सप्रेसवे का काम, 12 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से मुंबई
PM Modi will also lay foundation stone of road widening projects worth around Rs 1000 crores- to enhance all-weather border road connectivity in Uttarakhand: Prime Minister's Office
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 18, 2022
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी यहां करीब एक हजार करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं की नीवं भी रखेंगे। जिससे उत्तराखंड में हर मौसम में सड़क मार्ग से संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी। सूत्रों की मानें तो पीएम 21 अक्तूबर को बदरीनाथ धाम में ही रात्रि प्रवास करेंगे।
यह है पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम
21 अक्तूबर
- सुबह करीब 8.30 बजे- दर्शन और पूजन, 9 बजे- केदारनाथ रोप-वे का शिलान्यास, 9.10 बजे- शंकाराचार्य समाधि दर्शन, 9.25 बजे – मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे। साथ ही मजदूरों से बात करेंगे।
- 9.45 बजे- सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह करीब 11.25 बजे- बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे 11.30 बजे- बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना। - दोपहर करीब 12.05 बजे- साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 12.30 बजे- माणा गांव में लोगों को संबोधित करेंगे।
- 2 बजे – बदरीनाथ रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे व अन्य निर्माण कार्यों को देखेंगे।
शाम करीब 5 या 5.40 बजे- बदरीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का प्रस्तुतिकरण। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
अभी पढ़ें – श्री महाकाल लोक होगा श्री महाकाल महालोक, द्वितीय चरण पूरा होते ही होगा नया नामकरण
22 अक्तूबर
- सुबह करीब 7.15 बजे- होटल से बदरीनाथ हेलीपैड जाएंगे।
- सुबह करीब 7.25 बजे- हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें