---विज्ञापन---

Rozgar Mela: 70 हजार युवाओं को पीएम मोदी कल देंगे जॉइनिंग लेटर, 44 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। वे युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। पीएमओ के अनुसार, देश के 44 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 22, 2023 11:44
Share :
PM Narendra Modi, Rozgar Mela, PMO, JOB News
PM Narendra Modi

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। वे युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। पीएमओ के अनुसार, देश के 44 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां हो रही हैं।

पीएम कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 22 जुलाई को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

इन विभागों में मिली युवाओं को नौकरी

देश भर से युवाओं का चयन राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हुआ है।

पीएम ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

नवनियुक्त युवाओं को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां ‘कहीं भी किसी भी डिवाइस’ सीखने के प्रारूप के लिए 580 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- अगर पीएम मोदी मणिपुर वीडियो को लेकर नाराज थे, तो सीएम को बर्खास्त कर सकते थे

First published on: Jul 21, 2023 08:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें