PM Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण किया और स्कूली बच्चों से बातचीत की।
कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री सिकंदराबाद स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए आधारशिला रखी और सिकंदराबाद और महबूब नगर के बीच 13 नई एमएमटीएस सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि वंदे भारत के परिचालन से सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच यात्रा का समय लगभग साढ़े तीन घंटे कम हो जाएगा।
प्रधानमंत्री 720 करोड़ रुपए की लागत से सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और अन्य प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी 11,300 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
Telangana | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of AIIMS Bibinagar, Hyderabad.
---विज्ञापन---He also lays the foundation stone of five National Highway projects, redevelopment of Secunderabad Railway Station and other development projects. pic.twitter.com/2gXA6jcNl7
— ANI (@ANI) April 8, 2023
हैदराबाद में एम्स बीबीनगर का किया शिलान्यास
इसके बाद पीएम मोदी ने हैदराबाद में एम्स बीबीनगर का शिलान्यास किया। उन्होंने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
#WATCH | Telangana | PM Narendra Modi flags off Vande Bharat Express between Secunderabad and Tirupati.
It will reduce the travel time between the two cities by almost three and a half hours. pic.twitter.com/UCMd6yuWqC
— ANI (@ANI) April 8, 2023
तेलंगाना में 90 दिनों में दूसरी वंदे भारत ट्रेन
हैदराबाद और तिरुपति को जोड़ने वाली सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस 90 दिनों से भी कम समय में तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। ट्रेन के परिचालन से हैदराबाद-तिरुपति के बीच की यात्रा का समय करीब साढ़े तीन घंटे कम हो जाएगा।
#WATCH | PM Narendra Modi inspects Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express and interacts with school children.
(Source: DD News) pic.twitter.com/QHD62jight
— ANI (@ANI) April 8, 2023
दोपहर तीन बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे चेन्नई
तेलंगाना के बाद पीएम मोदी दोपहर 3 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पहुचेंगे। जहां वे न्यू टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री रामकृष्ण मठ की 125 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे।