---विज्ञापन---

देश

‘दोनों देशों के MSME को मजबूती देगा CETA समझौता’, CEO फोरम में बोले PM मोदी

CEO forum: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने गुरुवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में विभिन्न ब्रिटिश विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मुलाकात की. CEO फोरम में IND-UK के बीच हुआ CETA समझौते पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में आप सभी बिजनेस लीडर्स के निरंतर प्रयासों से यह फोरम भारत-यूके स्टैटिक्स पार्टनरशिप के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में उभरा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 9, 2025 16:54
PM Narendra Modi, PM Modi, CEO Forum, UK, CETA agreement, British PM Keir Starmer, Mumbai Jio World Centre, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पीए मोदी, सीईओ फोरम, यूके, CETA समझौता, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, मंबई जियो वर्ल्ड सेंटर
कार्यक्रम में बोलते पीएम नरेन्द्र मोदी

CEO forum: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने गुरुवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में विभिन्न ब्रिटिश विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मुलाकात की. IND-UK के बीच हुए CETA समझौते पर CEO फोरम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘बीते वर्षों में आप सभी बिजनेस लीडर्स के निरंतर प्रयासों से यह फोरम भारत-यूके स्टैटिक्स पार्टनरशिप के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में उभरा है. अभी आपके विचारों को सुनकर मेरा विश्वास और भी गहरा हुआ है कि हम नैचुरल पार्टनर्स के रूप में और आगे बढ़ेंगे.’

यह समझौता दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच साझा प्रगति का रोडमैप

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मौजूदा वैश्विक अस्थिरता के बीच यह वर्ष भारत-यूके संबंधों की स्थिरता बढ़ाने वाला रहा है. इस वर्ष जुलाई में मेरी यूके यात्रा के दौरान हमने ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) पर सहमति बनाई थी. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मैं अपने मित्र, प्रधानमंत्री स्टारमर, की प्रतिबद्धता और उनके योगदान की हृदय से सराहना करता हूं’. उन्होंने कहा कि ‘यह केवल एक ट्रेड समझौता नहीं है, बल्कि विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच साझा प्रगति, साझा समृद्धि और साझा लोग का रोडमैप है. मार्केट एक्सेस के साथ यह समझौता दोनों देशों के MSME को मजबूती देगा और लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा’.

जियो वर्ल्ड सेंटर का किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर का दौरा किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारतीय कला एवं शिल्प से जुड़े उत्पादों का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने विभिन्न ब्रिटिश विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मुलाकात की.

First published on: Oct 09, 2025 04:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.