Parliament Budget Session : संसद का बजट सत्र चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। संसद में पीएम मोदी का शायराना अंदाज दिखा। उन्होंने कहा कि जब देश में कांग्रेस सरकार का दौर था, उस समय नीरज ने कुछ कविताएं लिखी थीं।
पीएम मोदी ने राज्यसभा में शायरी से मल्लिकार्जुन खड़गे को जवाब दिया कि ‘तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर दिया जलाया है’। 1970 के दशक में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब नीरज ने ये कविताएं लिखी थीं।
यह भी पढ़ें : Parliament Budget Session : ‘आज मजबूरन जय भीम बोल रही है कांग्रेस’, राज्यसभा में बोले पीएम मोदी
कांग्रेस के दौर में नीरज ने कविता लिखी थी-
बहुत अंधियारा, अब सूरज निकला चाहिए
जिस तरह से भी हो, ये मौसम बदला चाहिए।
मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा, तिमिर ढलेगा।
Speaking in the Rajya Sabha. https://t.co/OZKM3x0CEX
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2025
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था-
‘अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा’।
यह भी पढ़ें : ‘कुछ लोग मैच्योर दिखने के लिए विदेश नीति पर बोलते हैं,’ पीएम का राहुल गांधी पर तंज
देव आनंद ने इमरजेंसी का सपोर्ट नहीं किया तो फिल्में बंद करा दीं : PM
पीएम मोदी ने कहा कि इस देश ने इमरजेंसी का दौर भी देखा है। संविधान को किस प्रकार कुचला गया, संविधान की स्पिरिट को सत्ता सुख के लिए किस प्रकार रौंदा गया था, ये देश जानता है। इमरजेंसी में प्रसिद्ध सिनेमा कलाकार देव आनंद से कहा गया कि वे सार्वजनिक रूप से इमरजेंसी का समर्थन करें, लेकिन उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया। इसलिए दूरदर्शन पर देव आनंद की सभी फिल्मों को प्रतिबंधित कर दिया गया।