---विज्ञापन---

देश

‘पाकिस्तानी आतंकी ने रोते-रोते सुनाई आपबीती’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी 17 सितंबर को मित्र पार्क के उद्धाटन के लिए मप्र के धार पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सरदार पटेल तक कई चीजों का जिक्र किया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 17, 2025 13:36
मप्र के धार में संबोधित करते पीएम मोदी

पीएम मोदी 17 सितंबर को अपनी जन्मदिन के मौके पर मप्र पहुंचे। वहां धार में उन्होंने मित्र पार्क का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंक ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है। ये किसी की परमाणु धमाके से डरता नहीं है। घर में घुस के मारता है।

पीएम मोदी ने सरदार पटेल का किया जिक्र

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि 17 सितंबर एक और ऐतिहासिक दिन है। इस दिन देश ने सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति देखी। भारतीय सेना ने हैदराबाद को आजाद कराया और उसके अधिकारों की रक्षा की। कहा कि दशकों बीत गए, लेकिन किसी ने इस उपलब्धि का जश्न नहीं मनाया। लेकिन हमारी सरकार ने इस घटना को अमर बना दिया। हमने इस दिन को हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाना शुरू किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पीएम मोदी और मां की AI वीडियो हटाने का दिया निर्देश

‘उन्होंने सिंदूर उजाड़ा, हमने उन्हें उजाड़ दिया’

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश भारत माता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारी बहनों और बेटियों के सिन्दूर मिटा दिए। हमने ऑपरेशन सिन्दूर किया और आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया। हमारे बहादुर सशस्त्र बलों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। कल ही देश और दुनिया ने देखा कि एक और पाकिस्तानी आतंकवादी ने रोते-रोते अपनी आपबीती सुनाई। यह नया भारत है। यह किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता।

---विज्ञापन---

‘हमारी नारी राष्ट्र की प्रगति का आधार’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत यात्रा के चार स्तंभ हैं, महिला, युवा, गरीब और किसान। आज इन चारों से संबंधित योजनाएं राष्ट्र को समर्पित की गई हैं। हमारी नारी शक्ति हमारे राष्ट्र की प्रगति का आधार है। कहा कि अगर मां स्वस्थ रहती है, तो पूरा घर ठीक रहता है। अगर मां बीमार हो जाती है, तो पूरे परिवार की व्यवस्था चरमरा जाती है। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान हमारी माताओं और बहनों को समर्पित है।

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी @75…इनोवेशन, ग्लोबल लीडरशिप और सशक्त आर्मी, जानिए कैसे एक साधारण व्यक्ति ने बदली भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान

First published on: Sep 17, 2025 01:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.