PM Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। गुजरात के वडनगर में 17 सितंबर 1950 को उनका जन्म हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि करीब 12 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहने और दूसरी बार पीएम रहने के बावजूद उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। उनके पास न घर है, न कोई गाड़ी है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं कि आखिर पीएम मोदी के पास कितने रुपये की संपत्ति है।
प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO की वेबसाइट पर पीएम मोदी की कुल संपत्ति का ब्योरा दिया गया है। ब्योरे के मुताबिक, 31 मार्च 2022 तक पीएम मोदी की कुल संपत्ति 2 करोड़ 23 लाख रुपये थी। इनमें से अधिकांश रकम उनके बैंक अकाउंट्स में जमा हैं। इसके अलावा उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिसकी कीमत पौने दो लाख रुपये के आसपास है।
अचल संपत्ति यानी घर या फिर जमीन की बात की जाए तो उनके पास खुद का कोई मकान नहीं है। पीएम मोदी के पास कोई जमीन भी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2002 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने एक जमीन खरीदी थी। इस जमीन को उन्होंने बाद में दान कर दिया था।
इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो प्रधानमंत्री ने किसी तरह का कही भी निवेश यानी इन्वेस्टमेंट नहीं किया है। सेविंग यानी बचत के नाम पर उनके पास 9 लाख से ज्यादा की रकम है, जो पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स में जमा हैं। इसके अलावा उनके पास एक लाख 89 हजार रुपये की बीमा पॉलिसी भी है।
क्या आपको पता है, पीएम मोदी को कितनी मिलती है सैलरी?
पीएम मोदी को भारत सरकार की ओर से करीब 2 लाख रुपये की सैलरी हर महीने दी जाती है। पीएम मोदी की सैलरी में बेसिक पे के अलावा सांसद के तौर पर मिलने वाला भत्ता, डेली अलाउंस समेत अन्य भत्ता शामिल होता है।