PM MODI In Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में आयोजित रैली में कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि ये लोग राम के ही देश में राम का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों की सोच तुष्टिकरण की है, जो आतंकवादियों की कब्रें संवारते हैं।
#WATCH | Addressing a public meeting in Maharashtra's Nandurbar, PM Narendra Modi says, "See the mindset of Congress. In the country of Ram, they are calling the Ram temple, anti-national. Those people who organise 'sarkari iftari', beautify the graves of terrorists for… pic.twitter.com/KrRFDBLGjo
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 10, 2024
महाराष्ट्र में 3 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। 2 चरणों की वोटिंग होनी है। 13 मई को नंदुरबार में वोटिंग होगी। इसी क्रम में रैली को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी पहुंचे हैं। पीएम ने भाषण की शुरुआत में मराठी लोगों का धन्यवाद किया। इसके बाद लोगों को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की भी बधाई दी। पीएम ने कहा कि इतने लोग उनको आशीर्वाद देने आए हैं। वे उनका धन्यवाद करते हैं। एक बार फिर उनकी सरकार बनने जा रही है। यहां से गुजरात की दूरी कम ही है। आदिवासियों की सेवा को पीएम ने परिवार की सेवा बताया।
पीएम ने नंदुरबार में चौधरी की चाय की चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे पहले भी कई बार यहां आ चुके हैं। वे कांग्रेस की तरह शाही घराने से नहीं, गरीब परिवार से निकले हैं। लोगों को यहां बिजली और पानी की समस्या थी। वह हल हो चुकी है। अगर कहीं अब भी समस्या बची है, तो उनको नाम भेज दें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कहीं इस प्रकार की समस्या प्रचार में दिखे, तो लोगों के नाम भेजे जाएं।
कर्नाटक को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
मोदी ने कहा कि तीसरे टर्म में 3 करोड़ लोगों को घर बनाकर देंगे। आरक्षण को लेकर कांग्रेस चोर मचाए शोर वाली स्थिति में है। पीएम ने कहा कि लोगों को कुपोषण से बचाने के लिए मुफ्त राशन वितरित किया गया है। 12 लाख लोगों को लाभ मिला, लेकिन कांग्रेस भ्रम फैला रही है। धर्म के आधार पर आरक्षण देकर कांग्रेस ने देश को धोखा दिया। कर्नाटक के मुसलमानों को रातोंरात आरक्षण दिया गया। कांग्रेस देश में यही मॉडल लागू करना चाह रही है। मोदी ने कहा कि कुछ नकली शिवसेना वाले मुझे गाड़ने की बात करते हैं। ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ऐसी बातें करते हैं। मैंने बालासाहेब ठाकरे को करीब से देखा है। ये लोग मुझे जीते जी तो क्या, मरने के बाद भी नहीं गाड़ सकेंगे।