---विज्ञापन---

देश

11 साल में 27 इंटरनेशनल अवॉर्ड, नामीबिया ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Namibia highest civilian award Modi: पीएम मोदी को नामीबिया ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। पिछले 7 दिनों में पीएम मोदी को चौथा इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है। ऐसे में अब पीएम मोदी के पास 27 इंटरनेशनल अवॉर्ड हो चुके हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 10, 2025 09:56
PM Modi Namibia award
नामीबिया के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी (Pic Credit-ANI)

PM Modi Namibia award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी नदैतवाह ने दिया। बता दें कि पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर नामीबिया पहुंचे हैं। पीएम मोदी 2 से 10 जुलाई तक 5 देशों के दौरे पर हैं। इसी दौरे पर पिछले 7 दिनों में पीएम मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो, घाना और ब्राजील ने भी सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। ऐसे में यह पीएम मोदी का 11 साल में 27वां इंटरनेशनल अवॉर्ड है।

2016-2019 तक इन देशों ने किया सम्मानित

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी को 26 अवॉर्ड मिल चुके हैं। सबसे पहले पीएम को 2016 में सऊदी अरब ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान किंग अब्दुल अजीज सैश से सम्मानित किया। 2016 में ही अफगानिस्तान ने पीएम को स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर सम्मान दिया। 2018 में फिलिस्तीन ने अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट फलस्तीन से नवाजा। 2019 में यूएई ने ऑर्डर ऑफ जायद दिया। 2019 में ही पड़ोसी देश रूस ने ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल दिया। 2019 में ही मालदीव ने पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ इज्जुद्दीन से सम्मानित किया। बहरीन ने भी पीएम मोदी को 2019 में किंग हमद ऑर्डर ऑफ द रेनसां से सम्मनित किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘फर्क नहीं पड़ता किस धर्म का हूं…’, तिरुपति बोर्ड ने चर्च जाने पर अधिकारी को किया सस्पेंड

2020 से 2025 तक मिले ये सम्मान

2020 में अमेरिका ने पीएम मोदी को लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया। 2021 में भूटान ने पीएम को ऑर्डर ऑफ द द्रुक ग्यालपो से नवाजा। 2023 में पापुआ न्यू गिनी ने पीएम मोदी को एबाकल अवॉर्ड दिया। 2023 में ही फिजी ने पीएम मोदी को कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर दिया। 2023 में पापुआ न्यू गिनी ने पीएम को ऑर्डर ऑफ लोगोहू भी दिया। जोकि सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। 2023 में मिस्त्र ने ऑर्डर ऑफ नाइल दिया। 2023 में फ्रांस ने ग्रैंड क्रॉस ऑफ द सीजन ऑनर दिया। 2023 में ग्रीस ने द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से नवाजा। इसके बाद पीएम को 2024 में डोमिनिका, नाइजीरिया, गुयाना, बारबाडोस और कुवैत ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा।

---विज्ञापन---

वहीं 2025 में पीएम मोदी को मॉरीशस, श्रीलंका, साइप्रस, घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, ब्राजील और नामीबिया से सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है।

ये भी पढ़ेंः भारत के लिए ‘वॉटर बम’ तैयार कर रहा चीन?, सूख जाएंगी सियांग-ब्रह्मपुत्र नदी? अरुणाचल के सीएम खांडू ने दिए बड़े संकेत

First published on: Jul 09, 2025 07:40 PM

संबंधित खबरें