---विज्ञापन---

देश

Maha kumbh के समापन पर पीएम के लिखे ब्लॉग में छलके जज्बात…देखिए संगम की खूबसूरत तस्वीरें

PM Modi Maha kumbh Blog: 26 फरवरी को महाकुंभ खत्म हो गया, जिसके बाद पीएम मोदी ने ब्लॉग लिखा है। उन्होंने लिखा कि महाकुंभ के पूरा होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने लिखने की कोशिश की है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Feb 27, 2025 11:45
PM Modi Maha kumbh Blog

PM Modi Maha kumbh Blog: उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी से महाकुंभ के आयोजन किया गया, जिसका समापन 26 फरवरी को हुआ। इस बीच में देश-विदेश से बड़े-बड़े लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। देश के प्रधानमंत्री ने भी इस महाकुंभ में पवित्र स्नान किया। अब महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने इसको लेकर अपने जज्बात बयान किए हैं। उन्होंने लिखा कि महाकुंभ के पूरा होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने लिखने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा कि 144 साल के बाद पड़े इस तरह के पूर्ण महाकुंभ ने भी हमें भारत की विकासयात्रा के नए अध्याय का संदेश दिया है। ये संदेश विकसित भारत का संदेश है।

पीएम मोदी का ब्लॉग

महाकुंभ संपन्न हुआ, एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। जब एक राष्ट्र की चेतना जागृत होती है, जब वो सैकड़ों साल की गुलामी की मानसिकता के सारे बंधनों को तोड़कर नई चेतना के साथ हवा में सांस लेता है, बिल्कुल ऐसा  ही दृश्य होता है, जैसा हमने 13 जनवरी के बाद से प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में देखा है।

---विज्ञापन---

PM Modi Maha kumbh Blog

पीएम आगे लिखते हैं, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मैंने देवभक्ति से देशभक्ति की बात कही थी। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सभी देवी-देवता, संत-महात्मा, बाल-वृद्ध, महिलाएं-युवा जुटे। यह महाकुंभ एकता का महाकुंभ था, जहां 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी।

---विज्ञापन---

पूरा ब्लॉग यहां पढ़ें:


तीर्थराज प्रयाग के इसी क्षेत्र में एकता, समरसता और प्रेम का पवित्र क्षेत्र श्रृंगवेरपुर भी है। यहीं पर प्रभु श्रीराम और निषादराज का मिलन हुआ था। उनके मिलन का वो प्रसंग भी हमारे इतिहास में भक्ति और सद्भाव के संगम की तरह है। प्रयागराज का ये तीर्थ आज भी हमें एकता और समरसता की वही प्रेरणा देता है।

PM Modi Maha kumbh Blog

तस्वीरें भूल नहीं सकता- पीएम

पीएम लिखते हैं कि स्नान के बाद असीम आनंद और संतोष से भरे वो चेहरे नहीं भूल सकता। मैं वो तस्वीरें भूल नहीं सकता। इस दौरान महिलाएं हों, बुजुर्ग हों, हमारे दिव्यांग जन हों, जिससे जो बन पड़ा, वो साधन करके संगम तक पहुंचा है। ये कुछ ऐसा हुआ है, जो बीते कुछ दशकों में पहले कभी नहीं हुआ था। ये कुछ ऐसा हुआ है, जो आने वाली कई शताब्दियों की एक नींव रख गया है।

PM Modi Maha kumbh Blog

‘मैं हर भारतीय के लिए प्रार्थना करूंगा’

पीएम ने लिखा कि ‘राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य को लेकर मेरी आस्था पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई है। 140 करोड़ देशवासियों ने जिस तरह प्रयागराज में एकता के महाकुंभ को आज के विश्व की एक महान पहचान बना दिया, वह अद्भुत है। देशवासियों के इस परिश्रम से, उनके प्रयास से, उनके संकल्प से अभीभूत मैं जल्द ही द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग, श्री सोमनाथ के दर्शन करने के लिए जाऊंगा, जहां हर भारतीय के लिए प्रार्थना करूंगा।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में नहाती महिलाओं के फोटो वीडियो शेयर करने वाले 15 अकाउंट्स पर एक्शन, सबके पैकेज तय

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 27, 2025 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें