PM Modi Kerala Vist: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दौरे पर है और आज वो केरल को पहली वंदेभारत ट्रेन मिलने जा रही है। थोड़ी देर में पीएम मोदी तिरुअनंतपुरम में वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। केरल को आज पीएम मोदी डबल गिफ्ट देने वाले हैं। पहले वंदेभारत और फिर वॉटर मेट्रो की सौगात देंगे। कल कोच्चि पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया था।
केरल में पीएम मोदी वंदे भारत और वॉटर मेट्रो समेत 3200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। केरल को पहली वंदेभारत मिलने से सांसद शशि थरूर खुश हैं। शशि थरूर ने पीएम मोदी और अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।
और पढ़िए – Video: तेलंगाना के चेवल्ला में गृह मंत्री अमित शाह की विजय संकल्प रैली: बोले- अगले चुनाव में प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार
ये ट्रेन केरल के 11 जिलो तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, थ्रिसर, पालक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड से गुजरेगी। ये ट्रेन 14 रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री वॉटर मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे।
#WATCH | Kerala: Prime Minister Narendra Modi to arrive in state capital Thiruvananthapuram.
---विज्ञापन---He will today flag off the Vande Bharat Express train at Thiruvananthapuram Central railway station. pic.twitter.com/bi7oc5DWYN
— ANI (@ANI) April 25, 2023
प्रधानमंत्री मोदी का केरल दौरा
- इसके साथ ही प्रधानमंत्री 11 बजे प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
- जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री शाम 4 बजे नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान का दौरा करें।
और पढ़िए – यूपी के बाद अब बिहार में ‘मिट्टी में मिला दूंगा’ वाला बयान, CM नीतीश कुमार का BJP नेता सम्राट पर पलटवार- ‘बुद्धि नहीं है’
- इसके बाद पीएम मोदी 4.30 बजे दादर और नगर हवेली सिल्वासा में 4850 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
- वहीं शाम 6 बजकर 10 मिनट पर दमन में रोड शो करेंगे। जबकि 6.30 बजे दमन में देवका सीफ्रंट का भी उद्घाटन करेंगे।