---विज्ञापन---

Video: तेलंगाना के चेवल्ला में गृह मंत्री अमित शाह की विजय संकल्प रैली: बोले- अगले चुनाव में प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार

Amit Shah Telangana Visit: तेलंगाना में अगले साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन भाजपा ने अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना पहुंचे। उन्होंने चेवल्ला में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनेगी तो गैर संवैधानिक मुस्लिम आरक्षण […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 24, 2023 00:22
Share :
Amit Shah, Telangana, Muslim Reservation
Union Home Minister Amit Shah

Amit Shah Telangana Visit: तेलंगाना में अगले साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन भाजपा ने अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना पहुंचे। उन्होंने चेवल्ला में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनेगी तो गैर संवैधानिक मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर SC/ST/OBC को उनके अधिकार वापस दिये जाएंगे।

अमित शाह ने कहा कि यह विशाल रैली इस बात का सबूत है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 8-9 साल से चल रहे KCR के भ्रष्टाचारी शासन की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। BRS और KCR के विरोध में उठे इस जन आक्रोश को आज पूरी दुनिया देख रही है।

बंदी संजय के मुद्दे पर घेरा

अमित शाह ने कहा कि भाजपा तेलंगाना के अध्यक्ष बंदी संजय ने यहां हो रहे पेपर लीक के खिलाफ युवाओं के अधिकार के लिए आवाज उठाई, तो KCR ने उन्हें जेल में डाल दिया। KCR जी सुन लो भाजपा का एक भी कार्यकर्ता आपसे नहीं डरता, हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी की जब तक आपको गद्दी से नहीं उतार देते।

भ्रष्टाचार का उठाया मुद्दा

भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी जी केंद्र से जो भी गरीबकल्याण की योजनाएं भेजते है, यहां की सरकार उन्हें गरीबों तक नहीं पहुंचने देती। KCR जी कितना भी कर लें अब वो तेलंगाना के गरीबों को मोदी जी की योजनाओं से दूर नहीं कर सकते। आने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

जो परीक्षा न करवा पाए, उसे सत्ता का अधिकार नहीं

अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। यहां पेपर लीक हो रहे हैं, लाखों युवाओं का भविष्य KCR सरकार ने बर्बाद कर दिया है। जो ठीक से एक परीक्षा भी नहीं करवा सकता उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं। KCR ने तेलंगाना को अपने परिवार के लिए ATM बना रखा है। ये ओवैसी के एजेंडे पर चलते हैं और तेलंगाना स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाते। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरी दुनिया देखे ऐसा तेलंगाना का स्वतंत्रता दिन का उत्सव मनाएंगे।

यह भी पढ़ेंKuno Cheetah Project: कूनो में एक और चीते की मौत, साशा के बाद साउथ अफ्रीका के उदय की गई जान, अब इतने बचे

First published on: Apr 23, 2023 09:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें