---विज्ञापन---

PM Modi State Dinner: अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी के स्टेट डिनर का मेन्यू कार्ड आया सामने, जानें क्या-क्या शामिल

PM Modi in US: प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका में राजकीय यात्रा का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी के सम्मान में आज रात व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफ नीना कर्टिस ने डिनर के मेन्यू की जानकारी दी है। नीना कर्टिस के मुताबिक, राजकीय भोज में लेमन- योगर्ट […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 22, 2023 09:09
Share :
Jill Biden, State Dinner, PM Modi, PM Modi US visit, millet-based dishes, Cris Comerford, Nina Curtis, Marinated Millet

PM Modi in US: प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका में राजकीय यात्रा का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी के सम्मान में आज रात व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफ नीना कर्टिस ने डिनर के मेन्यू की जानकारी दी है।

नीना कर्टिस के मुताबिक, राजकीय भोज में लेमन- योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक, मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वाटरमेलन, टैंगी एवेकाडो सॉस और स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम शामिल है। वहीं, फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने कहा कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं, इसलिए खासतौर पर वेज फूड तैयार कराया गया है।

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री मोदी ने कई मौके पर मोटे अनाज की खासियतों के बारे में बात की है। इसे देखते हुए जिल बाइडेन ने स्टेट डिनर में बाजरे को भी शामिल किया है। कहा जा रहा है कि व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में स्टेट डिनर का आयोजन किया गया है। स्टेट डिनर के लिए सजावट का भी खास ख्याल रखा गया है और साउथ लॉन के पवेलियन को तिरंगे की थीम पर सजाया गया है, जबकि डिनर की थीम भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर पर बेस्ड है।

---विज्ञापन---

स्टेट डिनर के बाद ग्रैमी अवार्ड विनर की होगी परफॉर्मेंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेट डिनर के बाद ग्रैमी अवॉर्ड विनर जोशुआ बेल की परफॉर्मेंस होगी। उनके अलावा यूनिवर्सिटी ऑप पेन्सिल्वेनिया के Acapella ग्रुप पेन मसाला की भी परफॉर्मेंस होगी। बता दें कि अपने छठे दौरे पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी की ये यात्रा बेहद खास है। पीएम मोदी इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के न्योते पर राजकीय यात्रा पर हैं।

Image

पीएम मोदी दूसरे ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अमेरिका ने राजकीय दौरे पर आमंत्रित किया है। पीएम मोदी से पहले 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अमेरिका की स्टेट विजिट पर पहुंचे थे। बता दें कि 23 जून को प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के ज्वॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी अपनी यात्रा के आखिरी दिन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मिलेंगे।

पीएम मोदी अपने दौरे पर अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले वे 2016 में अमेरिकी दौरे के दौरान अमेरिकी संसद को संबोधित कर चुके हैं। पीएम मोदी अमेरिकी संसद को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय नेता होंगे।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jun 22, 2023 09:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें