---विज्ञापन---

पीएम मोदी का मंत्रियाें को निर्देशः सनातन विवाद पर दें करारा जवाब, I.N.D.I.A VS BHARAT पर बोलने से बचें

PM Modi Gave Instruction Ministers On Santana Controversy: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को पीएम आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने दो बड़े संदेश दिए। पीएम मोदी ने कहा कि सनातन पर उदयनिधि के बयान का सही तथ्यों के साथ जवाब दिया जाए। वहीं इंडिया बनाम भारत विवाद में […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 6, 2023 19:27
Share :
PM Modi Gave Instruction Ministers On Santana Controversy
Cabinet Meeting

PM Modi Gave Instruction Ministers On Santana Controversy: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को पीएम आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने दो बड़े संदेश दिए। पीएम मोदी ने कहा कि सनातन पर उदयनिधि के बयान का सही तथ्यों के साथ जवाब दिया जाए। वहीं इंडिया बनाम भारत विवाद में जिन मंत्रियांे को अधिकृत किया गया है केवल वे ही मंत्री बयान दे। बयान देने में अन्य मंत्री जल्दबाजी नहीं करें।

इसके साथ ही पीएम ने जी-20 की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्हाेंने कहा कि जी-20 बैठक के दौरान सभी मंत्री दिल्ली में उपस्थित रहे। यही नहीं उन्होंने कहा कि जिन मंत्रियाें को विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और डेलीगेट्स के साथ ड्यूटी है वे उस देश की संस्कृति, रहन-सहन और खान-पान को लेकर पहले ही जानकारी प्राप्त कर लें।

---विज्ञापन---

डिनर के लिए बसों में बैठकर आएं मंत्री

पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि 9 तारीख को प्रेसिडेंट की ओर से आयोजित किए जा रहे रात्रि भोज में हिस्सा लेने वाले मंत्री अपनी गाड़ियों से संसद भवन परिसर पहुंचे और इसके बाद सभी मंत्री बसाें में बैठकर प्रेसिडेंट हाउस पहुंचे।

उदयनिधि को बख्शने के मूड में नहीं बीजेपी

कैबिनट मीटिंग में उदयनिधि की टिप्पणी का जिक्र कर सरकार ने यह संदेश दिया है कि वे इस मामले को अभी शांत नहीं होने देंगे। बता दें कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने 2 सितंबर को चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि सनातन सामाजिक न्याय के खिलाफ है। हम डेंगू, मलेरिया और कोरोना का विरोध नहीं कर सकते हैं, हमें इसे मिटाना है। सनातन का बस विरोध नहीं होना चाहिए।

---विज्ञापन---

अपने बयान पर कायम है उदयनिधि

उदयनिधि के इस बयान के बाद यूपी और दिल्ली में उनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। वहीं तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने तो उदयनिधि को दक्षिण का पप्पू करार दिया था। वहीं चौतरफा आलोचना झेल रहे उदयनिधि से भी अपने बयान को वापस लेने से इंकार कर दिया है। बता दें कि स्टालिन की पार्टी डीएमके विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है। वहीं कांग्रेस ने उदयनिधि के बयान से किनारा कर लिया है।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 06, 2023 07:27 PM
संबंधित खबरें