---विज्ञापन---

G20 Summit को सफल बनाने वाले 3,000 लोगों को ‘इनाम’, PM Modi आज दे रहे हैं डिनर पार्टी

PM Modi G20 Team Dinner : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित जी 20 का 18वें शिखर सम्मेलन का आयोजन सफल और शानदार रहा। इस समिट में शामिल तमाम देशों के नेता और उनके प्रतिनिधि इसे ऐतिहासिक बता रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि G […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Apr 23, 2024 17:55
Share :
PM Modi G20 Team Dinner

PM Modi G20 Team Dinner : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित जी 20 का 18वें शिखर सम्मेलन का आयोजन सफल और शानदार रहा। इस समिट में शामिल तमाम देशों के नेता और उनके प्रतिनिधि इसे ऐतिहासिक बता रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि G 20 के इतिहास में दिल्ली में आयोजित 18वां सम्मेलन सबसे शानदार और सफल आयोजन रहा।

‘वसुधैव कुटुंबकम’ की थीम पर आयोजित इस G 20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि भारत विश्‍व में शांति स्‍थापित करने कि दिशा में अहम और अग्रणी भूमिका निभा सकता है। इस सम्मेलन को सफल बनाने में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, मंत्रालयों अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर दिया।

---विज्ञापन---

भारत मंडपम में आयोजित G20 समिट के सुचारू और सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों का बड़ा हाथ रहा। सम्मेलन के दौरान भारत मंडपम में तैनात सुरक्षाकर्मी, आईटीपीओ कर्मियों के साथ-साथ विभिन्न मंत्रालयों के ड्राइवर, सफाईकर्मी, वेटर और अन्य कर्मचारियों ने भी अहम भूमिका निभाया।

यह भी पढ़ें- कौन हैं ये चार अधिकारी जिन्होंने असंभव को बनाया संभव और समय से पहले जारी हो गया दिल्ली घोषणा पत्र 

---विज्ञापन---

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी आज भारत मंडपम में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान जमीनी स्तर पर अहम रोल निभाने वाले 3,000 कर्मचारियों को रात्रिभोज यानी डिनर पार्टी देने जा रहे हैं। डिनर पार्टी में तमाम विभागों के मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री इन कर्मचारियों को बातचीत कर और उनका हालचाल भी जानेंगे।

 

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां  पढ़ें

 

(https://lapeerhealth.com/)

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 22, 2023 08:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें