---विज्ञापन---

देश

‘वसुधैव कुटुम्बकम, एक पृथ्वी, एक परिवार-एक भविष्य पर बात…’, G-20 में शामिल होने से पहले बोले पीएम मोदी

दक्षिण अफ्रीका में G-20 सम्मेलन होना है। इसके लिए पीएम मोदी भारत से रवाना हो गए हैं। 21 से 23 नवंबर तक पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहेंगे। साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग आयोजन होगा। विदेश दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वे वसुधैव कुटुम्बकम और एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 21, 2025 09:01
G-20 में शामिल होने के लिए पीएम मोदी रवाना

दक्षिण अफ्रीका में G-20 सम्मेलन होना है। इसके लिए पीएम मोदी भारत से रवाना हो गए हैं। 21 से 23 नवंबर तक पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहेंगे। साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग आयोजन होगा। विदेश दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वे वसुधैव कुटुम्बकम और एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य की हमारी दृष्टि के अनुरूप शिखर सम्मेलन में भारत के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित 20वें G20 शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। G20 सम्मेलन 22 और 23 नवंबर को आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी तीन प्रमुख सत्रों में हिस्सा लेंगे और वैश्विक आर्थिक सहयोग, जलवायु परिवर्तन, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, खाद्य प्रणाली और ग्लोबल साउथ की आवाज को प्रमुखता से प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन की थीम “Solidarity, Equality and Sustainability” है। सम्मलेन के दौरान भारत IBSA (भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका) की त्रिपक्षीय शिखर बैठक भी भाग लेगा। इस बैठक में Global South और विकासशील देशों के सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

---विज्ञापन---

पीएम ने कहा कि साझेदार देशों के नेताओं के साथ वार्ताओं और शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाले छठे IBSA शिखर सम्मेलन में भागीदारी की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इस यात्रा के दौरान, दक्षिण अफ्रीका में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संवाद करने का भी मुझे इंतजार है, जो भारत के बाहर सबसे बड़े भारतीय समुदायों में से एक है।

---विज्ञापन---
First published on: Nov 21, 2025 09:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.