पीएम मोदी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा दौरे पर हैं। यहां उन्होंने व्यापारियों और उद्यमियों से जीएसटी रिफॉर्म पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि एक प्रधानमंत्री के रूप में मैं 70 से अधिक बार पूर्वोत्तर का दौरा कर चुका हूं। कांग्रेस सरकार के दौरान, कोई भी मंत्री शायद ही पूर्वोत्तर का दौरा करता था। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने पूर्वोत्तर का 800 से अधिक बार दौरा किया है। जब हमारे मंत्री जाते हैं, तो वे दूरगामी जिलों और गांवों में जाने का प्रयास करते हैं।
जीएसटी पर कही बात
पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल की मेरी यात्रा विशेष बन गई है। नवरात्रि के पहले दिन मुझे इतने खूबसूरत पहाड़ देखने को मिले। आज अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो गए हैं। जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो गया है। अरुणाचल को बिजली, स्वास्थ्य, पर्यटन और कई अन्य क्षेत्रों की परियोजनाएं दी गई हैं। कहा कि उत्तर पूर्व मुझे दिल से पसंद है, और इसलिए हमने दिल की दूरी मिटाई है और दिल्ली को आपके पास लेकर आए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘अब बचेंगे लोगों के 2.5 लाख करोड़ रुपये’, पीएम मोदी ने टैक्स सुधार को क्यों बताया ‘बचत उत्सव’
स्वेदशी अपनाने की अपील
पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोग नमस्कार से पहले जय हिंद कहते हैं। आप स्वयं से पहले राष्ट्र को रखते हैं। राष्ट्र आत्मनिर्भरता की अपेक्षा करता है। भारत तभी विकसित होगा जब वह आत्मनिर्भर बनेगा, जिसके लिए स्वदेशी का मंत्र बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि समय की मांग है कि हम स्वदेशी अपनाएं। स्वदेशी खरीदें। स्वदेशी बेचें। गर्व से कहो, यह स्वदेशी है।
पीएम ने दिया ‘नागरिक देवो भव:’ का मंत्र
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच का, अरुणाचल को, पूरे पूर्वोत्तर को, बहुत नुकसान हुआ है। कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है। पूर्वोत्तर में विकास पहुंचने में दशकों लग गए। अरुणाचल को प्रकृति का वरदान प्राप्त है। उस समय की दिल्ली सरकार ने अरुणाचल प्रदेश और उसके लोगों की उपेक्षा की। पीएम ने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टियों को लगता था कि अरुणाचल प्रदेश में बहुत कम लोग रहते हैं, वहां सिर्फ 2 लोकसभा सीटें हैं, तो इस राज्य पर ध्यान क्यों दिया जाए? पूरा पूर्वोत्तर विकास में पिछड़ रहा था। हमारी प्रेरणा वोटों और सीटों की संख्या नहीं, बल्कि राष्ट्र प्रथम का विचार है। हमारा एकमात्र मंत्र ‘नागरिक देवो भव:’ है।