PM Modi 75th birthday BJP Planning: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाएगा. इस मौके पर बीजेपी पूरे देश में सेवा पखवाड़ा आयोजित करेगी, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और बीजेपी महासचिव सुनील बंसल ने बताया कि इस दौरान गरीब कल्याण योजनाओं को जनता तक पहुंचाना, स्वच्छता और ODF प्लस मिशन को आगे बढ़ाना, “एक पेड़ मां के नाम” जैसे अभियान चलाना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मज़बूती देना शामिल है. देशभर में रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर, मोदी विकास मैराथन, प्रदर्शनी, प्रबुद्ध समाज सम्मेलन और सम्मान कार्यक्रम होंगे. सबसे अहम, 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के धार से ‘स्वस्थ नारी–सशक्त भारत’ अभियान की शुरुआत होगी.
विकास से जोड़ने वाला जन आंदोलन
बीजेपी का कहना है कि यह सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता को सेवा, स्वच्छता और विकास से जोड़ने वाला जन आंदोलन होगा. ये पूरा कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की देख रेख में संपन्न होगा . बीजेपी के तमाम मंत्री सांसद और जनप्रतिनिधि – को इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं. यह सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा और देशभर में अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होने वाला यह पखवाड़ा जनता को सेवा और विकास के कामों में सक्रिय रूप से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा.
Pune, Maharashtra: Union MoS Murlidhar Mohol says, "It’s Prime Minister Narendra Modi’s 75th birthday, and on this occasion, from September 17 to October 2, the BJP is celebrating a nationwide 'Seva Pakhwada'. Across the country, various initiatives will take place, including… pic.twitter.com/SQp9eB1Afl
— IANS (@ians_india) September 11, 2025
बीजेपी का देशभर में कैसे चलेगा अभियान
- रक्तदान शिविरों और स्वास्थ्य शिविरों/हेल्थ कैंप का आयोजन.
- प्रधानमंत्री मोदी के सेवा और विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी.
- प्रबुद्ध समाज सम्मेलन और प्रत्येक राज्य में विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान.
- 21 सितंबर को “मोदी विकास मैराथन” का आयोजन.
- स्वस्थ नारी-सशक्त भारत अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के धार जिले से.
सरकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाना
- अभियान का लक्ष्य देशभर में गरीब कल्याण योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाना.
- स्वच्छता अभियान और ODF प्लस मिशन को गति देना, जिससे खुले में शौच की समस्या को समाप्त किया जा सके
- मिशन लाइफ को जन आंदोलन के रूप में बढ़ावा देना, जिससे स्वास्थ्य और जीवन रक्षा की दिशा में सामूहिक प्रयास हो.
- “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत की दिशा में कदम बढ़ाना.
- विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को बढ़ावा देना, प्रधानमंत्री मोदी के विज़न के अनुरूप.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय और महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से मनाना.
पखवाड़ा केवल एक सामाजिक पहल नहीं
भूपेंद्र यादव और सुनील बंसल ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह सेवा पखवाड़ा केवल एक सामाजिक पहल नहीं है, बल्कि यह जनता को सेवा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और विकास के कामों से जोड़ने का व्यापक अवसर है. उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को भी व्यापक स्तर पर फैलाया जाएगा. सुनील बंसल ने कहा, “यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी की जन सेवा की सोच को पूरी तरह देशभर में लागू करने का अवसर है. हम चाहते हैं कि हर नागरिक इस पखवाड़े में शामिल होकर अपने क्षेत्र में स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण और विकास की दिशा में योगदान दे.”
गतिविधियों के लिए व्यापक योजना
बीजेपी ने इस पखवाड़े के दौरान हर राज्य, जिला और ब्लॉक में गतिविधियों के लिए व्यापक योजना बनाई है. स्थानीय नेतृत्व से लेकर केंद्रीय नेताओं तक, सभी इस अभियान का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सेवा पखवाड़ा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है, जो देशभर में सेवा, विकास और समाज के उत्थान की भावना को मजबूत करेगा. इस पखवाड़े के माध्यम से बीजेपी यह संदेश देना चाहती है कि देशभर में सेवा और विकास के कार्य पार्टी और सरकार के बीच नहीं, बल्कि जनता के साथ मिलकर किए जाएंगे.