सरकार द्वारा संचालित कई योजनाएं किसानों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं, जिससे उन्हें वित्तीय सहायता मिल सके। किसान सम्मान निधि योजना इसी वित्तीय सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत एक पहल है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 19वीं किस्त जारी की। एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने सरकार ने किसानों के खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। किसान इस योजना के तहत आने वाली 20वीं किस्त को लेकर आशान्वित हैं। आइए जानते हैं कि इस किस्त की जारी होने से पहले किसानों को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
कब जारी होगी 20वीं किस्त?
20वीं किस्त का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जून 2025 में भुगतान किए जाने की संभावना है। इस दूसरी किस्त के बाद अक्टूबर 2025 में साल की तीसरी किस्त मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत कृषि भूमि के मालिक किसान लाभ के पात्र होंगे। इसके अलावा, सभी किसानों के लिए ई-केवाईसी पूरा करना अनिवार्य है। जिन लोगों ने ई-केवाईसी पंजीकरण पूरा नहीं किया है, उन्हें 20वीं किस्त नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: कहीं गलती तो नहीं कर दी! सस्ते प्लॉट के लिए आपने क्या चुना पेमेंट का ऑप्शन?
कैसे मिलेगी ये किस्त
ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, किसानों को अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) को दर्ज करना होगा। ई-केवाईसी सेवाएं कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर सत्यापन के माध्यम से उपलब्ध हैं। यह सेवा पीएम किसान मोबाइल एप्लिकेशन पर भी उपलब्ध है। साथ ही किसान इस से जुड़ी जानकारियां पीएम किसान AI चैटबॉट से ले सकते हैं या फिर kisanemitra.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
किसानों का डिजिटल साथी – पीएम किसान AI चैटबॉट, किसान ई-मित्र आपकी हर समस्या का स्मार्ट समाधान।
आज ही विजिट करें: https://t.co/soJx0okWzy #pmkisan #kisanemitra #aichatbot #digitalagriculture pic.twitter.com/LJh3BG9D4Z
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) April 9, 2025
इन बातों का रखें ध्यान
भूमि सत्यापन अधूरा- कई राज्यों ने अब फायदे के लिए भूमि सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। अधूरा सत्यापन के कारण आपकी किस्त रुक सकती है।
बैंक खाते से आधार नंबर लिंक न होना- यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो ट्रांजेक्शन नहीं होगा और पीएम किसान का पैसा आपको नहीं मिलेगा।
E-KYC पूरी न होना- पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए E-KYC जरूरी है। गलत या अधूरी KYC होने पर आपकी किस्त को रोक दी सकती है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें।
DBT सुविधा बंद होना- आपके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सेवा एक्टिव न होने पर भी आपको पैसे नहीं मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा वासी याद कर लें दिसंबर की ये तारीख! अब सस्ते प्लॉट के लिए निकलेगा ड्रॉ