---विज्ञापन---

देश

PM Internship Scheme का ऐप लॉन्च, 5 स्टेप्स में जानें कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऐप लॉन्च किया है। तो आइए जानते हैं कि इस स्कीम का फायदा कौन और कैसे उठा सकते हैं? इसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 18, 2025 12:59
PM Internship Scheme

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऐप लॉन्च किया है। वहीं इंटर्नशिप में अप्लाई करने की आखिरी डेट भी बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। वित्त मंत्री ने ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को इस योजना से जुड़ने की अपील की है। तो आइए जानते हैं इस योजना का लाभ उठाने की चाहत रखने वाले अभ्यार्थी कहां और कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?

हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने वाले इंटर्न को न सिर्फ 12 महीने तक नई-नई स्किल सीखने का मौका मिलेगा बल्कि उन्हें हर महीने 5,000 रुपए की राशि भी मिलेगी। इसके अलावा इंटर्नशिप करने वाले अभ्यार्थियों को 6,000 रुपए का वन टाइम ग्रांट भी दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 9 महीने 13 दिन, Baby Feet, नवजात जैसा शरीर…क्या सुनीता विलियम्स आज लेंगी नया ‘जन्म’?

कौन कर सकता है अप्लाई?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदनकर्ता के पास 10वीं, 12वीं और ITI की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए और बी-फार्मा जैसे कोर्सों में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। 21-24 साल के युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आवेदनकर्ता किसी कंपनी में फुल टाइम जॉब न करता हो और भारत का नागरिक होना चाहिए।

---विज्ञापन---

कैसे करें अप्लाई?

1. PM Internship Scheme के ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।

2. अब रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें, जिससे नया पेज खुल जाएगा।

3. रजिस्ट्रेशन की सारी डिटेल्स चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

4. आवेदन की जानकारी के अनुसार आपका बायोडेटा तैयार हो जाएगा, जिससे आवेदनकर्ता 5 बार आवेदन कर सकता है।

5. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म डाउनलोड कर लें और चाहें तो उसका प्रिंट निकालकर भी रख लें।

तीसरे राउंड की आखिरी तारीख

बता दें कि केंद्र सरकार ने 23 जुलाई को बजट में पीएम इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा की थी। इसका पहला राउंड 3 अक्टूबर 2024 को हुआ था, जिसमें 1.27 लाख से ज्यादा लोगों को इंटर्नशिप मिली थी। जनवरी 2025 में हुए दूसरे राउंड में 327 कंपनियों ने 1.18 लाख लोगों को इंटर्नशिप के मौके दिए। वहीं अब इस योजना का तीसरा राउंड है, जिसके रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें- सुनीता विलियम्स के भारतीय भाई को सता रहा किस बात का डर? नासा के वापसी मिशन पर तोड़ी चुप्पी

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 18, 2025 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें