Petrol and Diesel Prices on September 1, 2025: भारतीय तेल मार्केटिंग कंपनियों ने प्रमुख शहरों और राज्यों के हिसाब से एक सितंबर 2025 यानी आज के पेट्रोल-डीजल की रेट लिस्ट जारी कर दी है। इंडियन ऑयल, भारतीय पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रिलायंस और आईजीएल ही भारत की मुख्य तेल कंपनियां हैं, जिनके भारत में अधिकतर पेट्रोल पंप हैं। गुड्स रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक नई दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़ और अहमदाबाद में पेट्रोल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर से भी कम है।
वहीं, कोलकाता, हैदराबाद और पटना में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक है। ऐसे में डीजल के दाम की बात की जाए तो नई दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ में कीमत 90 रुपये प्रति लीटर से भी कम है।

10 प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के क्या दाम
नई दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 94.77 रुपए, डीजल के 87.67 रुपए प्रति लीटर रहे, वहीं कोलकाता में 105.41 रुपए, डीजल के 92.02 रुपए, मुंबई में 103.50 रुपये, डीजल के 90.03 रुपए, चेन्नई में 100.93 रुपए, डीजल के 92.52 रुपए, गुड़गांव में 95.36 रुपये, डीजल के 87.82 रुपए, नोएडा में 94.87 रुपए, डीजल के 88.01 रुपए, बैंगलोर में 102.92 रुपए, डीजल के 90.99 रुपए, भुवनेश्वर में 101.16 रुपए, डीजल के 92.74 रुपए, चंडीगढ़ में 94.30 रुपए, डीजल के 82.45 रुपए, हैदराबाद में 107.46 रुपए, डीजल के 95.70 रुपए, जयपुर में 104.38 रुपए, डीजल के 89.90 रुपए, लखनऊ में 94.69 रुपए, डीजल के 87.81 रुपए, पटना में 106.11 रुपए, डीजल के 92.32 रुपए और तिरुवनंतपुरम में 107.40 रुपए, डीजल के 96.28 रुपए प्रति लीटर रहे।
यह भी पढ़ें: LPG Price Today: एलपीजी सिलेंडर के दाम घटने के बाद अब कितनी कीमत? देखें बड़े शहरों के रेट
तेल की कीमतों पर असर डालने वाले की फैक्टर
भारत में तेल की कीमतों पर असर डालने वाले कई की फैक्टर (key factor) हैं। इसमें प्रमुख्य है कच्चा तेल। कच्चे तेल की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट में तय होती है। उनके हिसाब से तेल की कीमतों में बदलाव होता है।
कच्चे तेल के लिए भारत आयात पर बहुत अधिक निर्भर है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य तेल की कीमत पर काफी असर डालता है। रुपए के कमजोर होने पर तेल की कीमतों में तेजी आती है। तेल की कीमतों पर सेंट्रल और स्टेट वाइज टैक्स का भी अहम रोल होता है। राज्यों में टैक्स की अलग-अलग दरों से हिसाब से अंतर आता है।
यह भी पढ़ें: No Helmet No Fuel: उत्तरप्रदेश में आज से इन लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने अनिवार्य की शर्त










