Petrol Diesel price Today: भारत में हर रोज की तरह आज फिर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट जारी हुए. हालांकि 27 सितंबर 2025 को ईंधन के दामों पर कुछ शहरों और राज्यों में कुछ पैसे की बढ़ोतरी हुई? वहीं कुछ शहरों और राज्यों में कुछ पैसे दाम घटे भी हैं, लेकिन ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं आया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर-रुपये एक्सचेंज के रेटों में बदलाव, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और वैट (VAT) के आधार पर पेट्रोल-डीजल के रेट बदलते हैं, लेकिन पेट्रोल और डीजल पर GST की दरें लागू नहीं होते, इसलिए राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर आता है.
पीएफ निकालना होगा आसान, सरकार के नए प्रस्ताव से 7 करोड़ PF धारकों को मिलेगा लाभ
इन शहरों-राज्यों में रेट 100 रुपये से ज्यादा
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बदली हैं, बावजदू इसके भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन 9 शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ज्यादा हैं. कोलकाता में पेट्रोल का रेट 105.41, मुंबई में 103.50, चेन्नई में 101.23, भुवनेश्वर में 101.19, बेंगलुरु में 102.92, हैदराबाद में 107.46, जयपुर में 104.72, पटना में 105.23 और तिरुवनंतपुरम में 107.48 रुपये है. ‘
वहीं आंध्र प्रदेश में पेट्रोल का रेट 109.37, बिहार में 105.23, कर्नाटक में 102.92, केरल में 107.48, लद्दाख में 102.57, लक्षद्वीप में 100.75, मध्य प्रदेश में 106.62, महाराष्ट्र में 103.50, ओडिशा में 101.19, राजस्थान में 104.72, सिक्किम में 101.55, तमिलनाडु में 101.23, तेलंगाना में 107.46 और पश्चिम बंगाल में 105.41 रुपये है.
इन शहरों-राज्यों में पेट्रोल महंगा-सस्ता हुआ
बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.77 रुपये है. वहीं गुरुग्राम में 21 पैसे घटने के बाद आज रेट 95.30 रुपये, नोएडा में 25 पैसे बढ़ने के बाद 95.12 रुपये, चंडीगढ़ में 94.30 रुपये और लखनऊ में 94.69 रुपये है. वहीं अंडमान-निकोबार में पेट्रोल सबसे सस्ता 82.46 रुपये में मिलता है.
अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल का रेट 90.97, असम में 98.24, चंडीगढ़ में 94.30, छत्तीसगढ़ में 99.44, गोवा में 97.30, गुजरात में 94.94, हरियाणा में 95.95, हिमाचल प्रदेश में 95.34, जम्मू-कश्मीर में 96.71, झारखंड में 98.26, मणिपुर में 99.18, मेघालय में 96.32, मिजोरम में 99.29, नागालैंड में 97.75, पोंडिचेरी में 96.26, पंजाब में 98.28, त्रिपुरा में 97.53, उत्तर प्रदेश में 94.69 और उत्तराखंड में 93.34 रुपये है.
GST में छूट के बाद आज से इन चीजों पर नहीं लगेगा टैक्स, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
इन शहरों-राज्यों में डीजल महंगा-सस्ता हुआ
बता दें कि दिल्ली में डीजल का रेट 87.67 रुपये है. वहीं गुरुग्राम में 20 पैसे घटने के बाद आज रेट 87.77 रुपये, नोएडा में 28 पैसे बढ़ने के बाद 88.29 रुपये, चंडीगढ़ में 82.45 रुपये और लखनऊ में 87.81 रुपये है. कोलकाता में रेट 92.02 रुपये, मुंबई में 90.03 रुपये, चेन्नई में 33 पैसे बढ़ने के बाद 92.81 रुपये, बेंगलुरु में 90.99, भुवनेश्वर में 92.77, हैदराबाद में 95.70, जयपुर में 90.21, पटना में 91.49 और तिरुवनंतपुरम में 96.48 रुपये है.
वहीं अंडमान-निकोबार में डीजल सबसे सस्ता 78.08 रुपये में मिलता है. अरुणाचल प्रदेश में डीजल का रेट 97.22, असम में 89.46, चंडीगढ़ में 82.45, छत्तीसगढ़ में 93.39, गोवा में 89.03, गुजरात में 90.61, हरियाणा में 88.40, हिमाचल प्रदेश में 87.32, जम्मू-कश्मीर में 83.53, झारखंड में 93.02, मणिपुर में 85.25, मेघालय में 87.52, मिजोरम में 88.07, नागालैंड में 88.46, पोंडिचेरी में 86.47, पंजाब में 88.09, त्रिपुरा में 86.55, उत्तर प्रदेश में 87.81 और उत्तराखंड में 88.15 रुपये है.










